संगीत विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय ने 76वें स्वतंत्रता दिवस पर “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता चंडीगढ़  – 16 अगस्त, 22 :

  संगीत विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय ने 76वें स्वतंत्रता दिवस पर “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया। पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभाग के छात्रों और कर्मचारियों ने भाग लिया और राष्ट्रगान, वंदे मातरम और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। संगीत विभाग ने सरकार के एक भाग के रूप में हर घर तिरंगा अभियान में भी भाग लिया। भारत सरकार की पहल और घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन। कार्यक्रम में फैकल्टी, स्टाफ व विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। डॉ. अनिल कुमार शर्मा, प्रशिक्षक (तबला) ने छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए अपनी तस्वीर साझा की। विभाग के वार्षिक दिवस के अवसर पर सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्रोफेसर नीलम पॉल ने छात्रों की सराहना की और कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को शानदार बनाने के लिए संगीत विभाग के छात्र कई वर्षों से बहुत ईमानदारी से प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने डॉ. अनिल कुमार शर्मा (प्रशिक्षक-तबला), डॉ. ठाकुर सिंह (प्रशिक्षक-गायन), डॉ. तिजेंद्र कुमार (प्रशिक्षक-वाद्य), राकेश कुमार (हार्मोनियम संगतकार) और रजनीश धीमान का भी आभार व्यक्त किया। तबला संगतकार) कार्यक्रम में उनके बेजोड़ समर्थन के लिए।