Monday, March 31

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 15 अगस्त22 :

सोसाइटी फॉर डिवाइन रेकी मेडिटेशन (एनजीओ) के सहयोग से फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएसएआई) चंडीगढ़ चैप्टर ने पेड़ लगाकर स्वतंत्रता दिवस मनाया।

75वें स्वतंत्रता दिवस (आजादी का अमृत महोत्सव) के उपलक्ष्य में दोनों संगठनों के स्वयंसेवकों द्वारा 75 पौधे लगाए गए।

एफएसएआई चंडीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष आर्किटेक्ट सुरिंदर बहगा ने कहा कि पेड़ वास्तव में इंसानों की सेवा करने में एक लंबा सफर तय करते हैं और समाज की सेवा के लिए सभी की भागीदारी की आवश्यकता है। सोसाइटी फॉर डिवाइन रेकी मेडिटेशन की सचिव महक सिंह ने इस उद्देश्य के लिए आगे आने के लिए सभी को धन्यवाद आश्वासन देते हुए मुहीम को जारी रखने का आश्वासन दिया।