कालावाली वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, हरियाणा :
गांव पन्नीवाला मोटा मे स्थित गुरु दक्ष कुम्हार धर्मशाला में तीन दिवसीय सुंदरकांड कथा का आयोजन किया गया।सुंदरकांड कथा का शुभारंभ थाना प्रभारी ओढ़ा कर्ण सिंह एवम् समाजसेवी प्रदीप बेनीवाल द्वारा हनुमान प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित करके किया गया। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान नूरमहल से पधारी साध्वी बहनो जगदीपा भारती, चंडा भारती व प्रियंका भारती द्वारा बड़े सुन्दर और वैचारिक ढंग से सामान्य जीवन से जोड़ते हए हनुमान जी कीn लीलाओं का सुन्दर वर्णन किया गया। साध्वी बहनों ने कहा कि जीवन में जब कभी भी कोई विपदा आएं तो अपने गुरू की शरण में जाएं क्योंकि वहीं हमें सही रास्ता दिखाने वाले हैं। इस अवसर पर ग्राम सुधार युवा मंडल, ओलम्पिक फुटबाल एंड स्पोर्टस युवा क्लब, एकता युवा क्लब ओढ़ा के सदस्य एवं अनेक गांववासी उपस्थित रहें।