कालावाली वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, हरियाणा :
दशमेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोरमार खेड़ा के विद्यार्थियों को पंजाब के बाबा फरीद ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा व राजस्थान के बहुत सारे बच्चों ने भाग लिया। दशमेश स्कूल के 44 विद्यार्थियों को 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। पंजाब के इस इंस्टीट्यूट में बच्चों ने बहुत सी जानकारियां भी प्राप्त की। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक गुरप्रीत कौर को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। महान शख्सियत संत बाबा करम सिंह के आशीर्वाद व संत बाबा गुरपाल सिंह की देखरेख में दशमेश स्कूल निरंतर प्रगतिशील रहा है। प्रधानाचार्य जसविंदर सिंह ने सभी सम्मानित विद्यार्थियों को बधाई दी और इसी तरह आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।