Thursday, January 16

आजादी का अमृत महोत्सवः डीसीपी पंचकूला नें साइकिल रैली के माध्यम से आमजन को दिया सन्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला / 13 अगस्त :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत आज दिनांक 13 अगस्त को सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमति ममता सौदा के संचालन में कार्यालय पुलिस उपायुक्त से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा अभियान“ के तहत साइकिल रैली का शुभारंभ किया गया । इस साइकिल रैली का शुभांरभ पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें पुलिस कर्मचारियो तथा अन्य आमजन के लोगो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । यह साइकिल रैली कार्यालय पुलिस उपायुक्त से वेला विस्टा, स्टेडियम सेक्टर -3, डम्पिंग चौक, आईटीपार्क से माजरी चौंक होते हुए करीब 10 किलोमीटर का सफर करते हुए वापिस कार्यालय पुलिस उपायुक्त पहुंची ।

इस मौके पर पुलिस उपायुक्त नें साइकिल रैली का शुभांरभ करते हुए सन्देश दिया कि हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा अभियान देश के कोने कोने में सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है और इस साइकिल रैली का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करना और राष्ट्र निर्माण के लिए अथक प्रयास करने वालों के योगदान को याद करना है ।

शहर में साईकिल निकाली तिरंगा यात्रा से दिया सन्देश :-  

इस यात्रा के माध्यम से पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें आमजन को जागरुक किया कि हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान के तहत घरों पर 13 से 15 अगस्त सभी व्यकित अपनें -2 घरो पर झण्डा लगाएं और अपनें आस-पास के सभी लोगो को झण्डा लगानें हेतु प्रेरित करें ।

  • इसके साथ ही मौजूद एसीपी श्रीमति ममता सौदा ने कहा कि इस अभियान का उदेश्य है कि कि हर एक घर पर आन बान शान से तिरंगा झंडा लहरे और झंडे को सलामी दी जाए । ताकि दुनिया भर में हमारे देश का नाम रोशन हो
  • इसके साथ पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज राजबीर सिहं द्वारा भी रामगढ में पैदल जागरुकता रैली का आयोजन करके आमजन के लोगो को दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करनें हेतु और अपनें – 2 घरो में झण्डा लगानें के लिए प्रेरित किया गया

इस रैली में एसीपी विजय कुमार नैहरा, एसीपी राजकुमार कौशिक, एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव, तथा जिला न्यायवादी मनबीर राठी, बार एसोशियसन सिदार्थ तथा स्कूल के बच्चे , अन्य विभाग के कर्मचारी , पुलिस कर्मचारी तथा अन्य आमजन के लोग मौजूद रहें ।

महिन्द्रा महिंद्रा पिकअप चोरी करनें वालें तीन काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला / 13 अगस्त :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 19 राममेहर सिंह द्वारा महिन्द्र पिक अप गाडी को चोरी करनें वालें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गाय ।  गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सुनील गौतम पुत्र श्याम लाल वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, प्रदीप मलिक पुत्र गौर मलिक वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा सुनील कुमार पुत्र राजू कुमार वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकरी के मुताबिक शिकायतकर्ता सतोंष झा पुत्र रमाकांत झा वासी फेस-2 पंचकूला नें पुलिस चौकी सेक्टर 19 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 10 अगस्त को उसके घर से किसी अन्जान व्यकित द्वारा महिन्द्र पिक अप गाडी को किसी अन्जान व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है जिस बारें पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी झानबीन करते हुए महिन्द्र पिक अप गाडी को चोरी करनें वालें तीन आरोपियो को कल दिनांक 12 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया । जिस मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत आरोपी सुनील गौतम पुत्र श्याम लाल तथा आरोपी सुनिल कुमार पुत्र राजू कुमार को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया औऱ आरोपी प्रदीप मलिक पुत्र गौर मलिक को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, करीब 19 पुलिस नाकें, 400 पुलिस कर्मी तैनात

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला / 13 अगस्त :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार स्वंतत्रता दिवस को लेकर पुलिस द्वारा कडे सुरक्षा प्रंबध किए गए है । स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शहर में पुलिस की गश्त और मुस्तैदी बढ़ा दी गई है । भीड़भाड़ वाली जगहों पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है । जगह-जगह नाकाबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल भी बढ़ा दी है शरारती तत्वो पर विशेष निगरानी हेतु शहर के सभी होटलों, गेस्ट हाउस, पीजी और भवनों का पुलिस वेरिफिकेशन किया जा रहा है । इसके अलावा सभी थाना स्तर पर थाना प्रभारी समेत टीमें गठित कर निगरानी रखी जा रही है  । रात के समय भी बॉर्डर नाकों द्वारा आनें जानें व्यक्तियो तथा वाहनों को जांच किया जा रहा है ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि शहर में स्वंतत्रता दिवस के मध्नजर शहर में कडी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करीब 400 पुलिस कर्मियो को तैनात किया गया है इसके साथ परेड ग्रांऊड के चारो तरफ 10 विशेष नाकें लगाये गये है औऱ शहर के 09 बार्डर स्थाई नाकों को अलर्ट किया गया है जिनको द्वारा आनें जानें वालें व्यक्तियों तथा वाहनों पर निगरानी की जा रही है इसके साथ ही शहर में पुलिस वाहन क्यूआरटी, राईडर तथा पीसीआर भी मौजूद रहेगीं ।

पुलिस उपायुक्त नें कहा कि शरारती तत्वो तथा असामाजिक गतिविधियो पर विशेष निगरानी रहेगी किसी प्रकार की किसी व्यकित द्वारा कोई शरारत पाई गई तो उसके खिलाफ कडी कानूनी कार्रवाई की जायेगी इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील की है कि शहर के किसी भी इलाके में कोई लावारिस वस्तु या सामान पड़ा देखें तो उसको हाथ न लगाएं, तुरंत पुलिस को फोन कर सूचित करें ।

जिसमें उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 10 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। कुछ एरिया को कंटेंट करने का इंतजाम किया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर स्टेट एजेंसी सुरक्षा की तैयारी कर रही है। सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो इसके लिए ज्यादा से ज्यादा चेकिंग की जा रही है ।

इसके साथ पंचकूला पुलिस नें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर परेड ग्रांऊण्ड सेक्टर 05 कार्यक्रम के मध्यनजर ट्रैफिक एडवाईजरी जारी की गई है ।  इस सबंध में आपको अवगत है कि दिनांक 15 अगस्त 2022 को स्वंतत्रता दिवस के मौके पर वीआईपी के आगमन पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर परेड ग्राउण्ड सेक्टर 05 पंचकूला की तरफ सभी आनें जानें वालें रुट बाधित रहेंगें । और परेड ग्रांऊण्ड की तरफ आनें जानें वालें रुट ट्रैफिक लाईट 4/5, ट्रैफिक लाईट सेक्टर 09/10 तथा हैफेड चौंक की तरफ से परेड ग्राउण्ड की तरफ आनें वालें सभी वाहन चालको से अपील है कि वे अपनें वाहनों को इन ट्रैफिक रुट का प्रयोग ना करके, इसके अलावा अतिरिक्त अन्य वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करके पुलिस का सहयोग करें ।