डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता चंडीगढ – 13 अगस्त : 2022:
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर, बैंक ऑफ इंडिया नेशनल बैंकिंग ग्रुप-चंडीगढ़ (एनबीजी-सीएचडी) और इसके ऑफिसर्स एसोसिएशन (बीओआईओए-एनडब्ल्यूयू) ने एक साइकिल रैली साइक्लोथॉन 2022 का आयोजन किया।
रैली को श्री अश्विनी गुप्ता, जी.एम. एनबीजी-सीएचडी; श्री प्रशांत सिंह, जोनल मैनेजर, चंडीगढ़ जोनल मैनेजर और श्री हरमीत सिंह, बीओआईओए-एनडब्ल्यूयू (सीएचडी) के महासचिव तथा सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर आजादी के लिए हमारे शहीदों के बलिदान और प्रयासों को याद किया गया। इस साइकिल रैली के माध्यम से हरमीत सिंह ने प्रदूषण से मुक्ति का संदेश दिया और स्वस्थ रहने के फायदे भी बताए।
एनबीजी के जनरल मैनेजर अश्विनी गुप्ता व जोनल मैनेजर प्रशांत ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।