Thursday, January 16

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला -13 अगस्त :

आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष में घर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत नारी उड़ान मंच ने देश भक्ति से ओतप्रोत गीत संगीत डांस देश और राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी खुशी जाहिर की चेयर पर्सन डिंपल गर्ग ने बताया हम सब ने मिलकर आज विभिन्न रंगों के साथ खूबसूरत देश भक्ति के गीत गाए मंच से डॉक्टर कुसुम अरोड़ा ने शहीदों को याद करते हुए शत-शत नमन किया और उनकी पूरी वीरगाथा सभी को पढ़कर सुनाएं अर्चना कपूर एस्ट्रोलॉजर वस्तु एक्सपर्ट डॉक्टर साधना अग्रवाल के साथ रंग दे बसंती चोला गीत पर अपना लहरिया दुपट्टा लहरा लहरा कर सभी को उत्साहित किया इसके साथ किरण साहनी निर्मल गर्ग और उनके पति देव सुधा गुप्ता अनुराधा सिंगल अपने पौत्र के साथ कमलेश अरोड़ा रिंकी

और अनेक बंधुओ ने देशभक्ति के ऊपर गीत गाकर अपना संदेश सुनाया सभी रंग दे बसंती चोला गीत पर तिरंगे के साथ खुशी से दौड़े ऐसे लग रहा था मानो देशभक्तों की टोलियां खुशी से आगे बढ़ रही हैं प्रकृति भी अपनी अनुपम छटा बिखेर रही थी सूरज अस्त होता हुआ सूरज अपनी लाली मां के साथ सभी को लालायित कर रहा था मंद मंद हवा में तिरंगा खूब लहराया सभी खुशी से झूम उठे और आयोजक डिंपल गर्ग को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी सभी ने लहराते हुए ध्वज के साथ अपनी फोटो ली सारा वातावरण देशभक्ति जय हिंद के नारों से गूंज उठा