सी.आर.बी पब्लिक स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता चंडीगढ – 13 अगस्त :
सी.आर.बी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम- धाम से मनाया गया।
विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए जैसे कोलाज मेकिंग, गायन , रंगोली , स्लोगन , भाषण प्रतियोगिता आदि । इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस विशेष महत्व रखता है क्योंकि इस वर्ष हम इस स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं । इस वर्ष प्रधानमंत्री जी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वह अपने घर पर राष्ट्रीय झंडा फहराएँ।
इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर श्री नवीन कुमार मित्तल जी और प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता मित्तल जी ने भारत माता की जय के बीच राष्ट्रीय झंडा फहराया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी। विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देशभक्ति की भावना को प्रबल किया। स्कूल की शिक्षिकाओं ने सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया कि हर वर्ष 15 अगस्त को मनाया जाता है। सन् 1947 में इसी दिन भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी।
यह भारत का राष्ट्रीय त्योहार है। प्रतिवर्ष इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हैं। यह दिन भारत के विभिन्न राज्यों में विभिन्न समारोह, परेड और सांस्कृतिक आयोजनों के साथ पूरे भारत में मनाया जाता है। इस दिन को सफल बनाने में स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने अपना सहयोग दिया।