डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता पंचकुला – 13 अगस्त :
आजादी के अमृत महोत्सव पर आज देश का प्रत्येक नागरिक, देश भक्ति के रंग में रंगा हुआ है। यही कारण है की आज देशवासी अपने अपने विभिन्न तरीके से मनाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। इसी कड़ी में मेडिटच वेलनेस कम्पनी ने पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 मे बीसवा भंडारा लगा कर इस पर्व को मनाया। अमिताभ रूंगटा ने युवाओं से अपील करते हुए कहा की सभी आयु वर्ग के लोगो को राष्ट्रहित में कुछ न कुछ अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हम जो खुले आवाम में जो सांस ले रहे हैं, यह स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का परिणाम है। उन्होंने देश के नागरिकों को अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घर की छत पर राष्ट्रीय ध्वज अवश्य लगाएं। यह राष्ट्र को समर्पित, एक सम्मान होगा। इस मौके पर अनुपमा रुंगटा , चैतन्य रुंगटा , प्रगति रुंगटा ,दीपाली रुंगटा , सुखपाल सिंह ,नरेश शर्मा , रमन सिंगला ने भी भंडारे में सेवा की।