अपनी आजादी के साथ-साथ दूसरों की आजादी का भी करें सम्मान : संजय बतरा

                     डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता पंचकुला – 13 अगस्त :

आज कर्ण पब्लिक स्कूल में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रंगारंग कार्यक्रम एव तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गयाl इस कार्यक्रम में प्रजापति इश्वरी विश्वविद्यालय की ब्रह्माकुमारी किरन बहनजी, यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा और सतीश चोपड़ा ने मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत की।

कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों ने ज्योति प्रज्वलित करके की।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर अधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

मुख्य अतिथि यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य सभी नागरिकों को आजादी के महत्व से अवगत कराना है, उन्होंने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए यह भी बताया कि हम सब आजाद हैं और हमारी आजादी दूसरों की आजादी को प्रभावित नहीं करनी चाहिए। हमें अपनी आजादी के साथ-साथ दूसरों की आजादी का भी सम्मान करना चाहिए। यह आजादी हमें बहुत शहादतों और बलिदानों के बाद मिली है।

ब्रह्माकुमारी किरन बहन जी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों बारे बताया और देशभक्त बनने की प्रेरणा दी और कहा कि कर्ण पब्लिक स्कूल और प्रिंसिपल हर्ष सेठी देशभक्ति तथा समाज सेवा के कार्यों मे हमेशा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैंl

मुख्य अतिथियों ने अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को मैडल और प्रशस्तिपत्र दे कर सम्मानित किया।

प्रिंसिपल हर्ष सेठी ने सभी विद्यार्थियों को 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने अपने घरों पर तिरंगा लहराने बारे प्रेरित किया और सभी अतिथियों और छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित की।

इस कार्यक्रम में सुनीता रानी, प्रणीता गुलाटी, दीक्षा तंवर, नेहा सचदेवा, निशा वर्मा, अंजू, सीमा नरवाल, पूजा, के एन गाबा, मंदीप अध्यापकगण सहित वंशिका, चेष्टा, गुमान, भूमिका, सहज, हितिका, अदिति, पारस, ईशान सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।