कालावाली वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, हरियाणा :
नैशनल हाइवे पर स्थित श्री अखंड ज्योति संकट मोचन हनुमान मंदिर ओढ़ा में स्थित शिव पार्वती मन्दिर व शिव परिवार का तीसरा मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। श्री सालासर भंडारा ट्रस्ट व हनुमत सेवा समिति के सेवादारों ने सुबह विधिपूर्वक शिव पार्वती व शिव परिवार के स्वरूप को स्नान करवाकर नए वस्त्र धारण करवाएं। इसके बाद हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें पुजारी महेन्द्र शर्मा ने मंत्रो उच्चारण के साथ मुख्य यजमान सुरेंद्र गोदारा व सपत्नी मंजुबाला के हाथों पूजन करवाया और सभी ने आहुतियां डाली। तदुपरांत आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। शाम को मन्दिर में हर माह की तरह पुर्णिमा पर अटूट भंडारा लगाया गया। इस अवसर पर प्रधान पवन बेनीवाल, उपप्रधान सहदेव गोदारा, सचिव देश राज शर्मा, जोतराम शर्मा, अमर सिंह गोदारा, रामप्रताप गोदारा, सुरेन्द्र गोदारा, राधा कृष्ण गोदारा, लोकेश मल्हान, बंटी गोयल सहित अनेक महिला पुरुष उपस्थित रहें।