Thursday, January 16

चरण सिंह कॉलोनी, मौली जागरां में पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे का किया भव्य स्वागत

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ – 12 अगस्त 22:

शहर की विभिन्न कॉलोनियों के मकानों व दुकानों का प्रॉपर्टी टैक्स व कॉमर्शियल टैक्स कम होने से राहत मिलने पर चरण सिंह कॉलोनी व मौली जागरां के स्थानीय निवासियों व दुकानदारों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे का गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया व इसके साथ ही सांसद किरण खेर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन, प्रदेश अध्यक्ष अरूण सूद व प्रशासन का भी धन्यवाद किया।

इस मौक़े पर ज्ञान सिंगला, पारस नाथ, बाबू राम यादव, राम अवध वर्मा, विजय कुमार, वीरपाल, संजीव, कृष्ण कुमार, गुलशाद, रानौ, जुबे व अन्य लोग मौजूद रहें।