बाइक रैली में तिरंगी पगड़ी पहनकर पहुंची रंजीता मेहता

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12 अगस्त 22:

हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा की ओर से शुक्रवार को कार और बाइक रैली का आयोजन किया गया। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता केसरी, सफेद और हरे रंग की पगड़ी पहनकर बाइक रैली में पहुंची। उनके साथ आए समर्थकों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। रंजीता मेहता ने कहा कि देश की आजादी की यह 75वीं वर्षगांठ है और भारतीय होने के नाते हर किसी का दायित्व है कि वह तिरंगा लगाकर इस अमृत महोत्सव को उत्साह के साथ मनाए। रंजीता मेहता ने कहा कि जैसे हम दीवाली और होली मनाते हैं, उसी प्रकार आजादी का अमृत महोत्सव भी मनाएं।

उन्होंने हर भारतीय का दायित्व बनता है कि वह आजादी के दिन को भी त्यौहार की तरह मनाए और शहीदों को याद करें। उन्होंने कहा कि यदि शहीदों ने अपने प्राणों का बलिदान न दिया होता है और देश आजाद न होता तो शायद हमें अपने त्यौहार मनाने की भी आजादी नहीं मिलती। इसलिए आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा की जो मुहिम चलाई है और लोगों को प्रेरित किया है कि वह इस आजादी के पर्व को त्यौहार की तरह मनाए।