Thursday, December 26

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला,12 अगस्त :

आजादी के 75 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर एक शाम देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन आरएनसी मीडिया द्वारा किया जा रहा है।यह कार्यक्रम पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका ओपन एयर थिएटर में किया जाएगा।इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा देशभक्ति से समर्पित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे एवं देश एवं विदेश में विख्यात कवि अपनी ओजस्वी कविताओं से लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करेंगे,इसी के साथ इसी दिन यहीं पर लोगों को मुफ्त में भारत का राष्ट्र ध्वज तिरंगा भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पंचकूला उपायुक्त महावीर कौशिक एवं मेयर कुल भूषण गोयल कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे एवं कार्यक्रम के समापन के वक्त रंजीता मेहता,मानद महासचिव बाल कल्याण परिषद हरियाणा सुरेंद्र पाल सिंह, डीसीपी पंचकूला एवं रणधीर सिंह महासचिव जननायक जनता पार्टी बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए मौजूद रहेंगे।इस कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान को देखते हुए 500 झंडे आरएमसी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से लोगों को दिए जाएंगे।