अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर  हर घर तिरँगा के तहत  निकाली गई तिरँगा यात्रा 

कालावाली वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, हरियाणा :

जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है को सार्थक करते हुए गांव नुहियांवाली में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, शिव शक्ति क्लब नुहियांवाली व ग्राम के सहयोग से तिरँगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें माँ भारती की जय के नारों से माहौल पूरा देश भक्ति से रंगीन रहा वहीं युवा साथियों का जोश देखने लायक था। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि थाना प्रभारी कर्ण सिंह व वशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य राजकुमार ने यात्रा में भाग लिया। गांव के विद्यालय से होते हुए यात्रा मुख्य चौपाल में पहुंची जहां तिरँगा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई । अपने सम्बोधन में थाना प्रभारी ने कहा कि अफसोस होता है जो जवान आज देश का भविष्य संवारकर भारत को पुनः सोने की चिड़िया बनाने वाले थे वो खुद आज जवानी को नशे में नाश कर रहे है। थाना प्रभारी ने युवाओं व ग्रामीणों से हर घर तिरँगा लगाने की अपील की ओर युवाओं से कहा कि इसी तरह समाजिक कार्यो  के आयोजन में अपनी भागीदारी निभाकर एक आदर्श ग्राम को बनाने का प्रयास करें। प्रधानाचार्य राज कुमार ने बच्चों को मार्गदर्शक करते हुए कहा कि खेल खुद व राष्ट्रीय भावनाओं व शिक्षा के छेत्र में अपने माँ बाप का नाम रोशन करने में आप सब बच्चे मेहनत करें जिससे स्कूल, गांव व जिला के साथ ही आपका व आपके माता पिता का नाम रोशन हो सके। शिव शक्ति युवा क्लब के साथियों का हमेशा सहयोग करें ताकि गांव में अच्छे समाजिक कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर होता रहे जिससे गांव के युवा सही रास्ते पर अग्रसर हो। क्लब सदस्यों ने थाना प्रभारी को स्मृति चिन्ह देकर समान्नित करते हुए आये हुए सभी समान्नित साथियों व स्कूल स्टाफ का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में रामकुमार नेहरा पूर्व सरपंच , रोहताश गोदारा , गनपत राम डूडी ,नरेंद्र पांडर आनन्दगढ़, एकता युवा क्लब ओढ़ां से सुखराज सिंह, गुरदीप सिंह, अजय, शिव शक्ति क्लब नुहियांवाली के सभी युवा साथीयों सहित गांव के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।