अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला,12 अगस्त :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी सेक्टर 25 इन्चार्ज मिनाक्षी द्वारा मोबाइल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पवन देव पुत्र रविन्द्र वासी सेक्टर 28 पंचकूला के रुप में हुई।जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 11.08.2022 को इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 25 गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 28 के पास मौजूद थी तभी सामनें से एक व्यकित आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें लगा जिस व्यकित को पुलिस नें काबू किया । जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर 05 मोबाइल अलग-2 ब्रांड के एंड्रॉयड फोन बरामद किये गये । जिस बारे व्यकित से पुछा जिसनें बताया कि उसनें सेक्टर 27/28 से अलग- जगहों से मोबाइल चोरी किए है जो मोबाइल ओपो, स्काई ब्लू, सैमसंग, रियल मी, इत्यादि 5 मोबाइल को बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में 379, 411 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 25 नें जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त आरोपी से 5 मोबाइल चोरी के बरामद किये गये जिन मोबाइल मालिको को पता करके उन मालिको को मोबाइल लेनें हेतु सूचना दी गई है इसके अलावा पुलिस चौकी सेक्टर 25 की टीम नें इस माह करीब 22 चोरी के मोबाइलो बरामद कर चुकी है ।