‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत पुलिस लाईन में मैराथन कार्यक्रम आयोजित
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 12 अगस्त :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत आज दिनांक 12 अगस्त 2022 को एसीपी राजकुमार कौशिक के संचालन में पुलिस लाईन पंचकूला में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा अभियान “ के तहत पुलिस पब्लिक डी.ए.वी स्कूल के कक्षा आँठवी से 10+2 तक के बच्चो के साथ मिलकर वॉकिंग मैराथन का आयोजन किया गया । जिस कार्यक्रम का शुभारंभ एसीपी श्री राजकुमार कौशिक तथा स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमति उपासना शर्मा द्वारा सयुंक्त रुप से किया गया । इस कार्यक्रम के तहत पुलिस कर्मचारियो, स्कूल स्टाफ तथा स्कूल के बच्चो व पुलिस लाईन के रिहायशी लोगो के साथ करीब 4 किलोमीटर तक का सफर तय करके हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा के साथ राष्ट्र के गौरव बारे अवगत कराया गया ।
इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार कौशिक ने स्कूली बच्चो व अन्य भाग लेनें वालों के राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का तरीका और उसकी महत्ता के बारे में बताया। स्वतन्त्रता के 75 वें वर्ष में एक राष्ट्र के रूप में ध्वज को सामूहिक रूप से घर लाना । तिरंगे से व्यक्तिगत संबंध का निर्माण करता है
तिरंगा या त्रा के दौरान तिरंगनें की आन बान व शान के साथ-2 राष्ट्र को एकता व अखण्डता को अक्षुण्ण रखनें की भी शपथ दिलाई गई ।
इसके साथ ही पुलिस द्वारा अलग से थाना स्तर पर भी हर घर तिरंगा के कार्यक्रम आयोजित करके आमजन को जागरुक किया जा रहा है और ट्रैफिक पुलिस एसीपी श्री राजकुमार रंगा द्वारा आटो युनियन के समन्वय में सभी आटो पर झंडा लगाकर राष्ट्र प्रेम के प्रति जागरुक किया जा रहा है इसके अतिरिक्त दिनांक 11 अगस्त 2022 को थाना प्रभारी सुनिता रावत द्वारा भी महिला थाना में इसी प्रकार का आयोजन किया गया था । इसके अलावा आज थाना प्रभारी मन्सा देवी निरिक्षक नेहा चौहान द्वारा मन्सा देवी थाना क्षेत्र सकेतडी, भैसां टिब्बा इत्यादि में हर घर तिरंगा पर पैदल यात्रा निकालकर आमजन को राष्ट्र ध्वज व राष्ट्र प्रेम के प्रति प्रेरित किया गया ।