Thursday, January 16

कालावाली वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, हरियाणा :

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत हिसार मंडल आयुक्त चंद्रशेखर आईएएस ने राजकीय उच्च विद्यालय ख्योवाली से तिरंगा रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस रैली से पूर्व  स्कूल में कार्यक्रम हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्नोई ने की। इस अवसर मुख्याथिति हिसार मंडल के कमिश्नर चंद्रशेखर ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आन बान और शान तिरंगे झंडे को घर घर लहरा कर देश भक्ति का सबूत दें ताकि  लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा हो। इसके बाद स्कूल में पौधारोपण किया गया और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संदेश दिया। इस अवसर पर एसडीएम उदय सिंह, सीईओ प्रीतपाल, डीएफएसई सुरेंद्र सैनी, खंड शिक्षा अधिकारी  साहब राम चाहर, मुख्याध्यापक बीएस धालीवाल, जीवम फाउंडेशन की तरफ से ईशा गोदारा, किरण गोदारा, निवर्तमान सरपंच बलजीत सिंह श्योरान, हनुमान गोदारा, ओमप्रकाश गोदारा, कुलबीर रोलन, धर्मपाल सारण, वीरेंद्र सिंह गुर्जर, विनोद गोदारा, हरदीप सिंह  सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति महिला पुरुष स्कूल स्टाफ विद्यार्थी उपस्थित रहे।