Tuesday, January 28

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, यमुनानगर :  

कलसिया वन रेंज छछरौली के तहत आने वाले जंगलों से दिन-रात खैर की कटाई जारी है । विभाग अवैध खैर कटाई और तस्करी के मामले में कर्मचारियों की कमी का रोना रोता है । जिस प्रकार से आए दिन खैर तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं हालांकि वन विभाग की तरफ से 1- 2 गाड़ी को पकड़ा भी गया है लेकिन वन विभाग खैर तस्करों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर अपने फ़र्ज़ की ईति श्री कर लेता हैं । लेकिन क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध कटान पर कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही है । क्षेत्र के जंगलों से बेशकीमती पेड़ों का अवैध कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 

पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली आकृति संस्था का कहना है कि वह इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर यमुनानगर जिले के जंगलों में हो रहे अवैध कटान की शिकायत करेगी और उचित कार्यवाही की मांग करेगी।

जानकारी के अनुसार 

 10 क्विंटल खैर की लकड़ी बरामद की : 

छछरौली वन रेंज अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी जाटों वाला गांव से खैर की लकड़ी से भरी एक गाड़ी गुजरेगी। अपनी टीम के साथ खैर की लकड़ी से एक पिकअप बोलेरो का पीछा किया। साढौरा के पास टीम ने गाड़ी को पकड़ लिया। जिसमें जांच करने पर लगभग 10 क्विंटल बेशकीमती खैर की लकड़ी बरामद की। 

वनरक्षक इंचार्ज ने कराई शिकायत दर्ज : 

            अनुज कुमार वन रक्षाक इंचार्ज डारपुर ब्लॉक, छछरौली रेंज ने थाना छछरौली में दी शिकायत पत्र में कहा कि सरकारी जंगलों से कटी खैर के पेड़ो की लकड़ी गांव जाटांवाला से कुछ व्यक्ति एक महिन्द्रा बलेरो पिकअप में भरकर बेचने की फिराक में खिजराबाद बिलासपुर सड़क से बिलासपुर की तरफ निकलेंगे। मैनें इसकी सूचना तुरन्त अपने साथी कर्मचारी अजय पाल वन रक्षक इंचार्ज इब्राहीमपुर, देवव्रत वन रक्षक इंचार्ज चिक्कन बीट तथा  योगेश कुमार वन रक्षक इंचार्ज दादुपुर बीट को देकर टीम बनाकर गांव खानुवाला के नजदीक मोड पर नाकाबन्दी शुरू कर दी। नाकाबन्दी के दौरान एक मोटर साइकिल गांव लेदी की तरफ से आती दिखाई दी। मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति की पहचान अब्दू पुत्र सफी गांव चुहडपुर मंगलसिंह व सूफियान पुत्र आलिम गांव जाटांवाला के रूप में की, जब मोटर साइकिल को रोकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार दोनों व्यक्तियों मौका से मोटर साइकिल सहित फरार हो गये। इसके तुरन्त बाद मोटर साइकिल के पीछे 2 एक बलेरो पिकअप भी आती दिखाई दी। बोलेरो पिकअप के नजदीक आने पर जब टोर्च की रोशनी से नाकाबन्दी पर रोकने का इशारा किया तो पिकअप चालक गाडी को नाकाबंदी से तेज गति पर लेकर फरार हो गया। गाड़ी को तालिब पुत्र मीर हसन निवासी जाटांवाला चला रहा था। गाड़ी में चालक के साथ वाली सीट पर एक अन्य व्यक्ति भी बैठा था। गाडी चालक खानु वाला मोड से पिरथीपुर की तरफ भगा ले गया। इसके उपरांत नाकाबन्दी टीम ने अपनी निजी गाड़ी महिन्द्रा स्कॉर्पियो HR71F8700 से गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। गांव पिरथीपुर के नजदीक महिन्द्रा पिकअप को रोकने का इशारा भी किया परंतु गाडी चालक हमारी गाडी को क्षतिग्रस्त करते हुए अपनी गाड़ी को गांव मुगलवाली की तरफ लेकर फरार हो गया। हमने गाड़ी का निरन्तर पीछा करते हुए गांव सबीलपुर से मिर्जापुर कच्चा रास्ता से होते हुए गांव गुलाहपुर के नजदीक कण्डईवाला गांव तक पीछा किया।  मौका पर अपने आपको पकड़े जाने के डर से गाड़ी चालक गाड़ी को छोड़कर इधर उधर अपने साथी के साथ भागने लगा। भागते हुए दोनों व्यक्तियों में से गाड़ी चालक के अतिरिक्त शहजाद पुत्र आलिम गांव जाटांवाला के रूप में की गई। मौका पर अंधेरा होने के कारण किसी भी अपराधी को पकड़ा नहीं जा सका।

थाना छछरौली प्रभारी लज्जा राम का कहना है कि वन रक्षक की शिकायत पर चार व्यक्तियों के खिलाफ जंगल से पेड़ चोरी करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।