Thursday, January 16


डेमोक्रेटिक संवाददाता, चंडीगढ़ – 9 अगस्त :

हरियाणा के राज्यपाल और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के प्रधान बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा राज भवन से वर्चुअल क्लास रूमों का आनलाइन उदघाटन किया और संचालन करके प्रदेश भर के अनाश्रित, गरीब एवं राजकीय विद्यालयों के छात्रों को एक ही जैसी गुणवत्ता की कम्पटीशन की तैयारी के लिए शिक्षा क्षेत्र में एक अनोखी सौगात दी।

बंडारु दत्तात्रेय ने इन बच्चों को आहवान किया कि ऐसे अनोखे वर्चुअल क्लास रूम प्रोजेक्ट में पढ़कर विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी करके अपने सपनों को पंख लगाएं और इंजीनियर डॉक्टर इत्यादि बने। उद्घाटन समारोह में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने सभी बच्चों से अपील की है कि वह इन क्लास रूमों के माध्यम से अपने मुकाम को हासिल करें और एक नई उड़ान भरें। रंजीता मेहता ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चंडीगढ़ ने होंडा इंडिया धारूहेड़ा , गुरुग्राम की सीएसआर पालिसी के अंतर्गत रियल टाइम इंटेरक्टिव वर्चुअल क्लासरुम एजूकेशन प्रोजेक्टों की स्थापना की है। जिसके तहत शिशु गृह सेक्टर 15, पंचकूला, बाल भवन, न्यायपुरी करनाल एवं चिल्ड्रन होम चंदन नगर, सेक्टर -15 पार्ट 2 गुरुग्राम तीन वर्चुअल क्लासरूम बनाएं हैं। इनोवेटिव एजुकेशनल प्रोजेक्ट में अनाश्रित बच्चों जैसे स्लम एरिया , चिल्ड्रन होम एवं राजकीय विद्यालय की छात्राओं को कक्षा 6 से 12 तक साइंस , मैथ व इंग्लिश नई शिक्षा नीति के तहत निशुल्क ब्लेंडेड लर्निंग की कोचिंग दी जाएगी। राज्य परिषद एवं होंडा इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से इन वर्चुअल क्लास रूम्स में गरीब, अनाश्रित, राजकीय विद्यालयों के बच्चों, कन्या छात्राओं को साइंस मैथ इंग्लिश ओलंपियाड , एनटीएसई, जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की स्कूली शिक्षा के साथ ही यह शिक्षा दी जाएगी।  इसमें परिषद , चाइल्ड लाइन , सोशल वर्कर , बाल संरक्षण समिति एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ताओं , लाइफ मेंबर , काउंसलर आदि के द्वारा ऐसे बच्चों को इन कक्षाओं में दाखिला दिलवाने और इन कक्षाओं में पढ़ाने के लिए ट्रांसपोर्ट इत्यादि के लिए तीनों जिलों में मदद ली जाएगी ।

ऐसी सोशल मोबिलाइजेशन के लिए तीनो वर्चुअल क्लासरूम में स्कूली बच्चों , चाइल्ड लाइन , बाल संरक्षण समिति , बाल संरक्षण इकाई , स्कूलों के प्रिंसिपल, शिक्षा अधिकारियों , संबंधित जिले के उपायुक्त एवं मुख्यालय राज्य परिषद के अधिकारियों की मौजूदगी में ब्लेंडेड लर्निंग कैसे करवाई जाएगी इसके लिए डेमो क्लास अप्रैल और मई, 2022 में आयोजित करवाई जा चुकी हैं । ताकि अनाश्रित / गरीब व राजकीय विद्यालय की छात्राओं को भी निशुल्क इस तरह की प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए मौका मिले | इन कक्षाओं में स्कूल में चल रहे सिलेबस के साथ – साथ उसी सिलेबस को लेकर साइंस – मैथ – इंग्लिश ओलंपियाड , जे.ई.ई एवं नीट को ध्यान में रखते हुए बेसिक कांसेप्ट क्लीयरिंग रियल टाइम इंटरैक्टिव कक्षाओं का आयोजन प्रत्येक कक्षा के लिए सप्ताह में एक बार किया जाएगा जैसे- छठी कक्षा सोमवार , सातवीं मंगलवार , आठवीं बुधवार , 9 वी- वीरवार , दसवीं शुक्रवार और 11 वीं 12 वीं कक्षाएं शनिवार और रविवार को लगाई जाएंगी | हर

कक्षा में 50 बच्चों को शिक्षा दी जाएगी इस प्रकार तीनों जिलों के तीनों वर्चुअल क्लास रूम्स में 1050 बच्चों पर ब्लेंडेड लर्निंग का इंपैक्ट पड़ेगा। इन कक्षाओं में दाखिला प्रक्रिया के लिए ऊपर लिखित घटक दलों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पहले अनाश्रित बच्चों को लाने की सहमति के साथ प्रक्रिया पूरी की जाएगी , अगर अनाश्रित / गरीब बच्चों के दाखिले से 50 बच्चों की कक्षा पूरे नहीं होती हैं तो राजकीय कन्या विद्यालयों में स्क्रीनिंग टेस्टस की प्रक्रिया में सिर्फ छात्राओं के दाखिले उनके अभिभावकों द्वारा कक्षा में लाने ले जाने की सहमति की प्रक्रिया पूरी करके दाखिले पूरे किए जाएंगे। अगर कोई बच्चा ड्रॉप आउट करता है तो उसकी जगह वेटिंग लिस्ट से अगले बच्चे को दाखिला दे दिया जाएगा । इस प्रकार होंडा कंपनी एवं श्रीमती रंजीता मेहता हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के विजन और मिशन का यह एजुकेशनल इनोवेटिव प्रोजेक्ट बाल कल्याण के क्षेत्र में अनाश्रित / गरीब / राजकीय स्कूल की छात्राओं को शिक्षा देने में एक मील का पत्थर साबित होगा । इसके अलावा अगले तीन साल में इस प्रोजेक्ट को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पेड कक्षाएं भी लगाई जाएगी और इनमें भी प्रत्येक कक्षा में 10 प्रतिशत गरीब परिवार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों का कल्याण हो सके और इस फ़ीस के सहारे यह प्रोजेक्ट भी आत्मनिर्भर हो सकें जिससे होंडा कंपनी व परिषद का इस को आत्मनिर्भर बनाने का सपना भी साकार हो जाए।


इस उद्घाटन समारोह के मौके पर तीनों जिलों के वर्चुअल क्लासरूमों से जिलो के उपायुक्त एवं जिला प्रधान महावीर कौशिक, निशांत कुमार, अनीश कुमार यादव, अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण, स्कूली बच्चे एवं विभिन्न छायाकार बंधु भी उपस्थित रहे।