Thursday, January 16
  • स्वतंत्रता सेनानियों नमन करते हुए मनाया जाए स्वन्त्रता दिवस – अशोक अरोड़ा 
  • स्वतंत्रता आंदोलन में काँग्रेस का बड़ा योगदान – अकरम खान
  • काँग्रेस पार्टी शहीदों को नमन करती है – बतरा 


कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर : 

मंगलवार शाम 4 बजे आजादी गौरव यात्रा निकाली गई यह यात्रा पुरानी अनाजमंडी जगाधरी से शुरू होकर बुढ़िया चोंक जगाधरी के लिए रवाना हुई 
काँग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने इंकलाब जिंदाबाद और देश का झण्डा तिरंगा नहीं चलेगा दोरंगा के नारे लगाए । इस अवसर पर काँग्रेस नेताओं ने बोलते हुए कहा काँग्रेस पार्टी ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी और जो लोग इस लड़ाई से पीछे भाग रहे थे वही आज देशभक्ति का सर्टिफिकेट बाँट रहे हैं भारत हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे सब भाई भाई के सिद्धांत को लेकर आगे बढ़ा है और भाजपा सरकार देश की तरक्की के मुख्य कारण आपसी भाईचारे को खराब करने में लगी है भारत देश सदा सभी धर्मों और सभी वर्गों को लेकर आगे बढ़ा है और काँग्रेस पार्टी ने सभी धर्मों का सम्मान किया है इस मौके पर पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा , पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान, पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी ,कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद जिला युमनानगर श्याम सुन्दर बतरा, पूर्व प्रत्याशी निर्मल चौहान,पार्षद देवेंद्र सिंह,पार्षद विनय काम्बोज टिंकू , पार्षद हरमीन कोहली ,मोहन वर्मा जयरामपुर, राय सिंह, राजेश शर्मा,पवन चोपड़ा, जाकिर हुसैन, राजकुमार त्यागी ,गुरदयाल पूरी,मेम सिंह दहिया , अमरजीत कोहली, शमीम खान,आकाश बतरा ,  नरसिंग पाल, ज्ञान चन्द पंडवार, भूपेंद्र सिंह, सुरेंदर सिंह, नरवैल लोपयों,दिनेश डुमरा,हार्दिक सखूजा ,ओम पाल, देसराज , मनप्रीत सिंह लवली,पंकज शुक्ला आदि मौजूद रहे