Friday, June 20

विभाग ने आनन-फानन में बेकार इंटों को बदलवाया

कौशिक खान, डेमोक्राटिक फ्रंट, छछरौली – 08 अगस्त22 :

डेमोक्रेटिक फ्रंट अखबार में खबर छपते ही सढौरा का पीडब्ल्यूडी विभाग हरकत में आया है। अखबार में अपनी किरकिरी होती देख पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने तुरंत इंटों को बदलवा दिया है।ज्ञात हो कि काटरवाली से बनकट जाने वाली सड़क निर्माण कार्य के साथ बाउंड्री वाल्व का कार्य भी किया जा रहा है। जिसमें निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार ने बाउंड्री वाल्व में हल्की इंटे लगाना शुरू कर दी थी। जिसका आसपास के ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया था। ग्रामीणों का कहना था कि जब सरकार ने अच्छे विकास कार्य के लिए पूरे पैसे दिए हुए हैं तो ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म की ईंटें लगाई जा रही है जो कि सरासर गलत है। दीवार निर्माण में लगाई जा रही घटिया ईंटो को लेकर ग्रामीणों द्वारा यह चेतावनी दी गई थी कि प्रदेश के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को शिकायत भेजेंगे। ग्रामीणों के विरोध करने पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने तुरंत इंटों को बदलवा दिया है और उनकी जगह पर दूसरी इंटों को भिजवाया गया है।