कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला :
ट्रैफिक पुलिस नें 45 वाहन चालको के काटे ई चालान
पंचकूला / 08 अगस्त :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक राजकुमार रंगा के नेतृत्व में ट्रैफिक नियमों की पालन करनें हेतु जागरुक किया जा रहा है और समय -2 पर हैवी ट्रक चालको को लेन ड्रांईविग हेतु भी जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा ट्रैफिक नियमों की पालना करनें में लापरवाही करनें वालो के खिलाफ ई चालान प्रणाली के द्वारा मशीन के साथ चालान काटे जा रहे है जो ट्रैफिक पुलिस नें शहर में नाकबंदी करते हुए बिना हैल्मेट, सीट बैल्ट तथा गस्त रास्तो को प्रयोग तथा रेड लाइट जम्प करनें पर 45 वाहन चालको पर ई-चालान करते हुए 20500 रुपये का जुर्माना किया गया है । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में सीसीटीवी कैमरो द्वारा भी ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर विशेष निगरानी करते हुए चालान काटे जा रहे है ।
सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करनें क्योकि ट्रैफिक में साईकिल चलानें हेतु, मोटरसाईकिल चलानें हेतु तथा कार इत्यादि वाहन चलानें हेतु ट्रैफिक नियम बनाएं गये है ताकि वाहन चलाते समय आपके साथ और किसी दूसरे वाहन चालक के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।
स्वतंत्रता दिवस के मध्नजर होटलों चलाया चैकिंग सर्च अभियान
पंचकूला / 08 अगस्त :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार जिला पंचकूला में स्वतंत्रता दिवस के मध्नजर कडी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा विशेष सर्च अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम नियुक्त करके अपनें-2 अधीन क्षेत्र में बस स्टैण्ड, होटल, ढाबा तथा धर्मशाला में चैंकिग अभियान चलाया जायेगा । जिस अभियान के तहत सदिंग्ध गतिविधियों तथा शरारती तत्वो पर कडी निगरानी रखी जायेगी । और असामाजिक गतिविधि पायें जानें कडी कार्रवाई की जायेगी । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिए गये कि सभी होटल, धर्मशाला, रैन बसैरा इत्यादि मालिको को जानकारी दी जाये कि वे अपनें होटल, धर्मशाला इत्यादि में ठहरनें वालें लोगो को अच्छी प्रकार से सत्यापन करके आईडी के साथ रजिस्ट्रर में इन्द्राज करके ही ठहरनें दे । सदिंग्ध व्यकित पाया जानें पर सूचना तुरन्त पुलिस को दें ।
पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में पैदल गस्त पडताल, नाकाबंदी चैकिंग को बढा दिया गया है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अगर कोई सदिंग्ध व्यकित या लावारिश वस्तु दिखाई देती है तो उसे मत छूंए, ना ही किसी को छुनें दे और इस बारे तुरन्त पुलिस को सूचना दें ।