डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :
वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक हर साल 1 से 7 अगस्त के बीच मनाया जाता है. ये एक वार्षिक उत्सव के रूप में 120 से अधिक देशों में आयोजित किया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ब्रेस्टफीडिंग को बच्चों के स्वास्थ्य और ब्रेस्टफीडिंग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ये सप्ताह मनाया जाता है. इस वर्ष, ब्रेस्टफीडिंग वीक की थीम ‘प्रोटेक्ट ब्रेस्टफीडिंग: एक शेयर्ड जिम्मेदारी’ है.
इसी कड़ी में इस अति महत्वपूर्ण मैसेज को हर घर पहुंचाने के लिए डायटीशियन श्रेया एकेडमी के सभी स्टूडेंट्स व सोशल मीडिया फालोवरस को ब्रेस्टफीडिंग पर आर्टिकल लिखकर इसकी महत्ता पर प्रकाश डालने को कहा गया था व समाज के हर वर्ग तक इस मैसेज को पहुंचने की जिम्मेदारी दी गई ।
कम्पीटिशन के रिजल्ट्स इस प्रकार रहे
- अमतोज कौर सन्धु
- शिवानी
- दीपक स्टूडेंट्स कैटगरी के विनर्स
- सवलीन
- जैमसिना व बबन्दीप कौर
- मधुलिका
लेख लेखन प्रतियोगिता विजेताओं की श्रेणियां।डायटीशियन अम्तोज कौर संधू (पहली) शिवानी (दूसरा)दीपक (तीसरा)
श्रेया डायटीशियन अकादमी के स्टूडेंट्स
1. सवलीन2. जमसीना कौर3. मधुलिका
सोशल मीडिया से विजेता
1. बबनदीप कौर2. प्रवीण3. भाग्यश्री