रेलवे ब्रिज कंस्ट्रक्शन साइट से चोरी के मामलें में दो काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला / 04 अगस्त :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना कालका अजीत सिंह के नेतृत्व में मुख्य सिपाह नीरज कुमार के द्वारा रेलवे ब्रिज कंस्ट्रक्शन साइट से चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अभिषेक उर्फ काकू पुत्र बाबू लाल वासी गाँव टँगरा कालका तथा हरिश उर्फ गंजू पुत्र मन बहादूर वासी खिला कालौनी कालका पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 02.08.2022 को प्रदीप सिंह वासी गाँव फतेहपुर सुपरवाईजर कंस्ट्रक्शन साइट रेलवें ब्रिज पर कार्यक्रत है जो की अंडरपास रेलवें ब्रिज कार्य चला हुआ है जो दिनांक 02.08.2022 को सूपरवाईजर द्वारा साईट को चैक करनें पर पाया गया कि साइट से काफी मात्रा में सरीये चोरी होनें पाएं गये । जिस बारे थाना में दर्ज शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें आगामी कार्रवाई करते हुए कंस्ट्रक्शन साइट से चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपियो पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
साइबर थाना प्रभारी नें साइबर अपराधो से बचनें हेतु चलाया विशेष जन जन जागरुक अभियान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला / 04 अगस्त :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु साइबर थाना की टीम द्वारा साइबर अपराधो से बचनें हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत साइबर थाना की टीम द्वारा पंचकूला में स्थित अलग- मार्किटो तथा अलग-2 स्कूलो व कॉलेजों में जाकर साइबर से बचनें हेतु जागरुक किया जायेगा और किसी प्रकार से अपराधो से बचा जा सकता है और अपराध घटित होनें पर आपको क्या सावधानिया बर्तनी है बारे जागरुक किया जायेगा इसके साथ साइबर थानी की टीम द्वारा विशेष रुप से तकनीकी तौर पर आमजन को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जायेगा । जिस अभियान के तहत आज दिनांक 04.08.2022 को साइबर थाना प्रभारी इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा सार्थक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल 12-ए स्कूल तथा मार्किट में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया गया ।
साइबर थाना प्रभारी मोहिन्द्र सिंह नें बताया कि साइबर अपराधो से बचनें हेतु खुद को जागरुक रखें और किसी अन्जान व्यकित के साथ किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आकर कोई भी निजी जानकारी शेयर ना करें अगर आपके साथ किसी प्रकार की ऐसी घटना हो जाती है तो तुरन्त डॉयल 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं या साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई इसके अलावा किसी भी नजदीकी थाना में साइबर हेल्प डैस्क या साइबर थाना से मदद लें ।
इसके साथ ही थाना प्रभारी नें बताया कि साइबर थाना की टीम द्वारा विशेष जन जागरुक अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत शहरी क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र , मार्किट तथा स्कूल तथा कॉलेज इत्यादि में साइबर अपराधो से बचनें व तकनीकी रुप से जागरुक किया जायेगा । ताकि बढ रहे साइबर क्राईम पर नियंत्रण पाया जा सके क्योकि लोग अन्जानें में साइबर अपराधियो को जाल में फंस रहे है क्योकि अगर आप जागरुक है तो सुरक्षित है ।
डिटेक्टिव स्टाफ नें नशीला पदार्थ हैरोईन 48 ग्राम आरोपी को किया गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला / 04 अगस्त :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह के नेतृत्व में उप.नि. प्रवीण कुमार द्वारा अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान योगेश उर्फ बाबा पुत्र तिलकराज वासी रेलवे कालौनी कालका पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 03 अगस्त को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त नाम का व्यक्ति योगेश उर्फ बाबा वासी कालका जो कि नशीले पदार्थ हैरोईन की सप्लाई करता है जिस बारे डिटेक्टिव स्टाफ नें प्राप्त सूचना के तहत टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी शुरु कर दी । तभी समय करीब 5.40 पी. एम. पर पुराना पंचकुला की तरफ से एक आटो आता हुआ दिखाई दिया । जो आटो पुलिस पार्टी से करीब 30 मीटर पहले रुका वा एक व्यक्ति को जिसकी पीठ पुलिस की तरफ थी को आटो से उतरकर पिन्जोर की तरफ जानें तेज कदमों से भागनें लगा जिस व्यकित को कुछ दूरी पर जाकर काबू किया । जिस व्यकित नें अपना नाम पता उपरोक्त योगेश उर्फ बाबा पुत्र तिलक राज वासी रेलवें कालौनी कालका बतलाया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास से अवैध नशीला पदार्थ 48 ग्राम हैरोईन बरामद की गई । आऱोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपी को नशीला पदार्थ सहित गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
वाहनों के फर्जी बिल, कागजात तैयार करनें वाला आरोपी काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला / 04 अगस्त :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना सुखबीर सिंह के नेतृत्व में एएसआई नरेन्द्र कुमार के द्वारा फर्जी दस्तावेज देकर अवैध खनन मामलें में पकडे गये वाहनों को रिलिज करवानें पर विभाग के साथ धोखाधडी करनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मन्दीप सिंह पुत्र जसबीर सिंह वासी गांव जसुवाल जिला मान्सा पंजाब हाल फेस-7, मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 06.07.2021 को खनन विभाग द्वारा थाना में शिकायत प्राप्त हुई कि विभाग द्वारा अवैध खनन में सलिप्त पाएं जानें पर विभाग नें 12 वाहनों को सीज किया गया था । जो वाहन मालिक माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण, (NGT) नई दिल्ली के आदेशानुसार वाहनों के वास्तविक खरीद राशि के बिल के आधार पर जुर्माना, पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि सहित जुर्माना निर्धारित करते हुए सरकारी खजाने में जमा करवा कर छोड़ा जाता हैं । जिस संबध में वाहन मालिको नें वाहनों को छुडवानें हेतु वाहनों के फर्जी बिल व दस्तावेज देकर छुडवाया गया है जिन बिल को कम्पनिया से सत्यापित करवानें पर पाया गया कि वाहन मालिको नें विभाग के साथ धोखाधडी करके फर्जी बिल दस्तावेज देकर वाहनों को छुडवाया गया है । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 420,467,468,471 भा0द0स0 के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में उपरोक्त वाहन मालिको को फर्जी बिल दस्तावेज तैयार करवाकर उपलब्ध करवाकर कम्पनी से मेल द्वारा सत्यापित भी करवाता था जिस आरोपी को उपरोक्त मामलें में कल दिनांक 03 अगस्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।