Thursday, January 16

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 3 अगस्त, 22 : 

रामदरबार में पार्षद नेहा ने स्थानीय महिलाओं के संग धूमधाम से तीज़ का त्यौहार मनाया जिसमें आआपा (आम आदमी पार्टी) पार्षद अंजू कत्याल, प्रेम‌लता एवं तरूणा मेहता मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं।

महिलाओं ने झूले झूलने के साथ, मॉडलिंग, म्यूज़िकल चेयर, गिददा, डांस परफॉर्मेंस किया। साथ ही सभी महिलाओं को मेहंदी लगाई गई। पार्षद नेहा ने पौधे भेंट करके सभी महिलाओं को सम्मानित किया।तीज़ कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें म्यूज़िकल चेयर व मॉडलिंग में क्रमश: प्रेम लता व दीपा प्रथम, ममता व पूजा द्वितीय एवं राधा व आशा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि मॉडलिंग में ममता को विशेष सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में अलग – अलग परफॉर्मेंस में हिस्सा लेने वाले बच्चों को भी मेडल से सम्मानित किया।

पार्षद नेहा ने सभी को संबोधित करते हुए तीज़ की ढेर सारी शुभकामनाएं दी एवं साथ ही महिलाओं को तीज़ की विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए उनकी सरहाना की।