Monday, December 23

पुलिस कमिश्नर ने क्राईम ब्रांच टीम को किया सम्मानित

                 कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 3 अगस्त, 22 : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 03 अगस्त को पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी नें इन्सपेक्टर राजेश कुमार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 व उसकी टीम सदस्य एएसआई धनी राम, पीएसआई कुलदीप सिंह एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई जगपाल सिंह, मुख्य सिपाही रविन्द्र पाल, मुख्य सिपाही विक्रमजीत सिह, मुख्य सिपाही कुलदीप सिहं, मुख्य सिपाही प्रवीन्द्र सिंह तथा सिपाही अमित कुमार, मुख्य सिपाही सिदार्थ, तथा उपनिरिक्षक इन्द्र द्वारा दिनांक 07.05.2022 को रायपुररानी क्षेत्र में जानलेवा हमला करनें के मामलें में सलिप्त 05 मोस्ट वांटेड अपराधियो को गिरफ्तार करनें पर टीम द्वारा अच्छा कार्य करनें पर सभी पुलिस कर्मचारियो को उनके द्वारा अच्छा कार्य करनें पर प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए पुलिस कमीश्रर नें शुभकामनाएं एवं बधाई दी और कहा आगे भी आपकी टीम द्वारा अच्छा कार्य करनें आशा करुँगा ।

 इन्सपेक्टर राजेश कुमार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 व उसकी टीम द्वारा अभियोग सख्या 96 दिनांक 07.05.2022 , धारा 148/149/323/384/387/307/506/120बी भा.द.स. एव 25-54-59 आर्मज एक्ट थाना रायपुररानी पंचकूला में 5000 रुपये के पाँच इनामी बदमाश हरसिमरण सिह उर्फ सीमू पुत्र वासी गाँव नवीपुर थाना नारायणगढ अम्बाला,  गुरदीप सिंह उर्फ पहलवान पुत्र सिंघ राज वासी गाँव रामपुर पंचकूला, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र जसवीर सिंह वासी सैधपुर डेरा बस्सी मोहाली पंजाब, निखिल चौहान पुत्र नंद किशोर वासी गाँव बागवाला पंचकूला, राजीव कुमार पुत्र सोमनाथ वासी गाँव जलोली पंचकूला को गिरफ्तार किया गया है ।

छात्राओं को सिखाए साइबर अपराधो से बचनें हेतु गुर :- थाना प्रभारी नेहा चौहान

                 कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 3 अगस्त, 22 : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 03 अगस्त 2022 को थाना प्रभारी मन्सा देवी इन्सपेक्टर नेहा चौहान तथा पुलिस चौकी इन्चार्ज एएसआई प्रवीण कुमार के द्वारा गर्वमेन्ट सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सकेतडी पंचकूला में स्कूली विधार्थियो को साइबर जागरुक पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी नेहा चौहान नें स्कूल के विधार्थीयो को आज कल के साइबर से जुडे अपराधो बारे जागरुक किया गया । और किसी प्रकार के क्राईम साइबर पर बढ रहे है और कैसे इनसे बचा जा सकता है बारे जागरुक किया गया ।

इस कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी नेहा नें बताया कि आज कल जैसे -2 तकनीकी बढ रही है वैसे -2 अलग-2 तरीके अपनाकर साइबर अपराधी अपराधो को अन्जाम देते है इसके साथ ही बताया कि आज जो भी नयी तकनीकी उभर कर आती है चाहे वह व्टसअप का प्रयोग हो या फेसबुक इत्यादि का हो उसी तकनीकी के माध्यम से साइबर क्रिमनल लोगो को बेवकूफ बनाकर किसी जॉब , लॉटरी, पैसे इत्यादि का लालच देकर आपके साथ क्राईम को अन्जाम देते है और आप साइबर क्रिमनल की बहकावें में आकर अपनी निजी जानकारी इत्यादि उस व्यकित के साथ शेयर करते है जिस से वह आपके साथ साइबर अपराध को अन्जाम देता है ऐसे में किसी अन्जान व्यकित के साथ अपनी बैंक डिटेल, कोई निजी जानकारी या फोन में प्राप्त ओटीपी इत्यादि किसी साथ शेयर ना करें ।

पंचकूला पुलिस को  मिली बडी कामयाबी, गाडिया चोरी की गैंग का खुलासा, 4 गाडिया तथा 01 केटीएम बाईक बरामद, 04 आरोपी गिरफ्तार

  • चोरी की 03 स्कार्पियो , 01 इनोवा तथा 01 केटीएम बाईक बरामद

                 कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 3 अगस्त, 22 : 

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला से कुछ समय पहले 4 एसयूवी गाडिया चोरी की वारदात हुई थी जिनमें 04 (03 स्कार्पियो तथा 01 इनोवा) चोरी हुई थी । जिन पर पुलिस नें ततपर्ता से कार्रवाई करते हुए चोरी का मामला दर्ज करके मामलें में आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त द्वारा टीम का गठन किया गया । जिस टीम का नेतृत्व एसीपी सुरेन्द्र् सिह यादव द्वारा करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज सिंघराज सिह व उसकी टीम सदस्य एसआई रमेश कुमार,एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई रवि कुमार, एएसआई रमेश कुमार,  मुख्य सिपाही गोपाल सिह, मुख्य सिपाही जितेन्द्र कुमार, सी-1 रोहित,सी-2 प्रवेश द्वारा उपरोक्त गाडिया चोरी के 05 मामलों में कार्रवाई करते हुए चोरी की गैंग का खुलासा करते हुए 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मनोज कुमार पुत्र नारायण वासी बक्करवाला दिल्ली, प्रकाश चंद पुत्र मंगल राम वासी गाँव गडरा जिला बरमेर राजस्थान, अमित कुमार पुत्र सतीश कुमार वासी रथपुर कालौनी पिन्जोर को दिनांक 28 अगस्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत 08 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और जो आरोपियो से पुछताछ करनें पर अन्य सलिप्त आरोपी शिव नाथ उर्फ सोनू उर्फ प्रधान पुत्र प्रताप सिंह वासी किनोनी मेरठ उतर प्रदेश को दिनांक 01 अगस्त को गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी मनोज के खिलाफ करीब 159 मामलें दर्ज :-

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि आरोपी मनोज कुमार पुत्र नारायण वासी बक्करवाला दिल्ली के खिलाफ लूट, डकैती, चोरी, अवैध वसूली, धोखाधडी, अवैध असला के तहत करीब 159 मामलें दुसरे जिलो व राज्यो (दिल्ली, गुडग्राम, इन्दोर, लुधियाना, झज्जर तथा करनाल) में दर्ज है जिनमें सबसे ज्यादा मामलें चोरी के है । इसके साथ ही आरोपी प्रकाश चंद, अमित कुमार तथा शिव नाथ उर्फ सोनू उर्फ प्रधान के खिलाफ करीब 17 मामलें चोरी के दर्ज है जिनसे गुडगाँव में करीब 17 गाडियो को बरामद किया जा चुका है । इसके अलावा ये जीरकपुर, ढकौली, मौहाली तथा पंचकूला में गाडियो चोरी की वारदातों को अन्जाम दे चुके है जो आरोपियो को पेश अदालत रिमांड पर लिया जायेगा ताकि आरोपियो के पास अन्य चोरी की वारदातों को खुलासा किया जा सके ।

गाडियो के इन्जन व चैसिस नम्बर बदलकर फर्जी आरसी बनाकर बेचते थे :-

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि गैंग में व्यकित शिव नाथ उर्फ सोनू उर्फ प्रधान पुत्र प्रताप सिंह वासी किनोनी मेरठ उतर प्रदेश जो चोरी की हुई गाडियो के इन्जन नम्बर, चैसिंस नम्बर बदलता था । फिर गाडियो की अलग- 2 राज्यो की फर्जी आरसी तैयार करके सस्ते दामो पर बेच देते थे । जो पंचकूला से चोरी हुई इनोवा, स्कार्पियो गाडी का इन्जन चैसिस नम्बर बदलकर अलग राज्य हिमाचल प्रदेश की आर सी तैयार की हुई थी जो गाडियो को कम्पनी से चैक करवानें पर पाया गया कि इन गाडियो को इन्जन चैसिस नम्बर बदले हुए है ।

पंचकूला से चोरी हुई 04 गाडियो तथा 01 केटीएम बाईक बरामद :-

इसके अलावा बताया कि उपरोक्त आरोपियो नें पंचकूला से 05 चोरी की वारदातो को अन्जाम दिया था जिन मामलों में आरोपियो से चोरी हुई 04 गाडिया तथा 01 केटीएम बाईक बरामद कर लिया गया । इसके अलावा आरोपियो को पेश अदालत रिंमाड पर लेकर पुछताछ की जायेगी ताकि आरोपियो से अन्य वारदातों का खुलासा किया जा सके तथा अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके ।