डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 3 अगस्त, 22 : :
सैंडवुड्स इंफ्राटेक प्रोजेक्ट्स (प्रा.) लि. की एक परियोजना सैंडवुड्स ओपुलेंसिया, भागोमाजरा, लांडरां-बनूर रोड, मोहाली में आज वृक्षारोपण गतिविधि का आयोजन किया गया। अभियान के दौरान स्वच्छ पर्यावरण और परियोजना के निवासियों के लाभ के लिए चंदन के 25 पौधे लगाए गए। परियोजनाओं में 394 फ्लैट और 5 दुकानें हैं और लगभग 200 परिवार पहले से ही वहां रह रहे हैं।
सैंडवुड्स इंफ्राटेक प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत है और इसका संचालन रविंदर कुमार गोयल द्वारा किया जा रहा है, जिन्हें परियोजना को पूरा करने के लिए माननीय एनसीएलटी नई दिल्ली द्वारा रिजोल्यूशन प्रोफेशनल के रूप में नियुक्त किया गया है। निवासियों ने गतिविधि के लिए और परियोजना को पूरा करने के लिए प्रयास करने के लिए रिजोल्यूशन प्रोफेशनल को धन्यवाद दिया। परियोजना के बारे में चर्चा करते हुए गोयल ने बताया कि यह परियोजना समय पर पूरी नहीं हो सकी और नए अधिनियमित कानून यानी दिवाला और दिवालियापन संहिता-2016 के तहत कंपनी के समाधान के लिए एनसीएलटी में ले जाया गया।