संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 2 अगस्त :
तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। जिसका आयोजन डॉ शिवानी,रजनी एवम रुचि द्वारा किया गया।इस इवेंट में चीफ गेस्ट नैंसी घुमन और सविता खिंदरी रही। खास तौर पर पंजाबी पारंपरिक परिधानों में सजकर आई मुटियारो ने पंजाबी गीतों पर जमकर गिद्दा और भांगड़ा डाला। पंजाबी पहरावे में पहुंची मुटियारो ने स्टेज पर रैंप वॉक करके पंजाबी सभायाचार की झलक को दर्शाया। कई तरह के टाइटल्स भी निकाले गए।महिलाओ को कई तरह के उपहार भी दिए गए, जिन्हे कट द केक बाय नेहा तलवार, भरत भारद्वाज,मंजू ओर सुपर्णा ने स्पॉन्सर किए।इवेंट में एंकर रही डॉ शिवानी वर्मा ने जीता सब का दिल।