Thursday, January 16

कालांवाली  वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली :

निदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के आदेशानुसार स्थानीय खाद्य एवं पूर्ति विभाग के अधिनस्थ राशन डिपूओं पर स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम तहत बिक्री हेतू तिरंगा झंडा उपलब्ध करवाने के लिए तिरंगे झंडों का स्टाक पहुंच गया है। श्री अमित कुमार प्रभारी निरिक्षक ने डिपूधारकों को मांग अनुसार तिरंगे झण्डे वितरित किए  जिसका भुगतान डिपूधारक तिरंगें झण्डे बिक्री के उपरांत जमा करवाएंगा। उन्होंने डिपूधारकों को तिरंगे झण्डे देते हुए दिशा निर्देश दिए की राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झण्डे की बिक्री दौरान इसकी मान मर्यादा का ध्यान रखा जाए। तिरंगा झंडा हमारी अनमोल राष्ट्रीय धरोहर है। इसका स्टाक रखते व बिक्री करते विशेष सावधानी पूर्वक कार्य किया जाए।उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इस तिरंगे झण्डे की लागत कीमत 20/- रूपया है व 1 /-डिपूधारक का कमीशन होगा। इस अवसर पर राममेहर ईन्चार्ज औढ़ां उपकेंद्र, गुरतेज सिंह सोढ़ी मिडिया प्रभारी, गुरचरण दास, लक्ष्मी नारायण, राजेश कुमार पप्पी, मुकेश कुमार, बलौर सिंह, जरनैल सिंह डिपूधारक उपस्थित रहे।