Wednesday, January 15

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 2 अगस्त 22 :

आवासन मंडल कॉलोनी में आवासों के आगे किए हुए अतिक्रमणों को चिन्हित किया जाने का कार्य 1 अगस्त से शुरू हुआ है।

आवासन मंडल कॉलोनी में आवासों के आगे बड़े बड़े पक्के अतिक्रमण किए हुए हैं। ये अतिक्रमण निजी पार्क के नामों पर सड़क हक की जमीनों पर हैं। बहाना है पेड़ लगाने का भी है। अनेक अतिक्रमण तो वास्तविक भूखंड के बराबर जैसे हैं।

काफी समय से अतिक्रमण हटाने की मांग थी। स्व.दिलात्मप्रकाश प्रकाश जैन ने शिकायत की थी तब एडीएम एन.डी.मटई ने विस्तृत जांच की थी। अतिक्रमणों को बचाने के लिए एक सड़क बीसीयों फुट दूर खिसका कर बनादी गई थी। एन.डी.मटई की जांच में आने के बाद भी पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाकर सड़क सही जगह नहीं बनाई। 

वर्तमान में नगरपालिका बोर्ड कांग्रेस बाहुल्य है और अध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश कालवा एवं उपाध्यक्ष पद पर सलीम मोहम्मद है।

दैनिक भास्कर ने सूरतगढ़ से बहुत बड़ी रिपोर्ट कुछ दिन पहले ही प्रकाशित की थी,जिसमें अतिक्रमण शीघ्र ही तोड़े जाने का उल्लेख था। अब नगरपालिका की अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही किसी भी समय शुरू हो सकती है। अतिक्रमण प्रभावशाली लोगों के आवासों के आगे हैं।०0०