कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,02 अगस्त :
नव निर्वाचित प्रोपर्टी डीलर वेलफेयर एसोसिएशन पंचकुला ने डी.सी.महावीर कौशिक से मुलाक़ात कर अपने विचार सांझा किए।एसोसिएशन के प्रधान राजेश ढांडा ने बताया की उन्होंने डीसी पंचकूला को तहसील में होने वाली परेशानी जैसे बैठने के लिए बेंच,पीने के लिए पानी,शौचालय वगैरह के बारे में अवगत कराया। उपायुक्त ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि वह उनकी हर परेशानी का हल करने कि कोशिश करेंगे।इसके साथ डीलर एसोसिएशन ने तहसील के स्टाफ की भरपूर सराहना कि,उन्होंने कहा कि तहसील के स्टाफ़ द्वारा सभी डीलर और आवेदक को पूरा सहयोग किया जाता है,जिसके लिए एसोसिएशन आभारी है। मुलाकात के दौरान जनरल सेक्रेटरी अभय जैन व एसोसिएशन के सदस्य अमित वर्मा,योगेश गुप्ता(हनी) परमजीत,मुकेश पुरी,अशोक पवार सहित तमाम डीलर मौजूद रहे।