Saturday, January 11

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीनें वालों की खैर नही:- एसीपी श्री रमेश गुलिया

                 पंचकूला / 02 अगस्त :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में आसामाजिक गतिविधियो पर कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत एसीपी कालका श्री रमेश कुमार गुलिया नें पिन्जोर व कालका अधीन क्षेत्रों में गस्त करते हुए आमजन से अपील करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना, जुआ खेलना तथा नशे को प्रयोग करनें से बचें क्योकि पुलिस द्वारा अवैध असामाजिक गतिविधियो पर कडी कार्रवाई हेतु पुलिस ने विशेष अभियान की शुरुआत की हुई है जिस अभियान के तहत पब्लिक प्लेस शराब पीना , अवैध शराब की बिक्री तथा जुआ इत्यादि खेलनें वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी । इसके साथ ही बताया कि पुलिस नें साधे कपडो में निगरानी हेतु पुलिस की टीम तैनात की हुई है अगर कोई व्यक्ति अवैध गतिविधि में पाया गया तो उस पर सख्त एक्सन लिया जायेगा ।

इसके साथ ही एसीपी नें कहा कि पंचकूला पुलिस नें व्टसअप नम्बर 708-708-1100 नशे इत्यादि की सूचना देनें हेतु आमजन के लिए जारी किया गया है । जिस संबध में आमजन से अपील है कि अगर कोई व्यकित नशे का सेवन करता है और नशे की खरीद-फरोकत करता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें । और सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा और ठोस सूचना प्राप्त करनें पर पंचकूला पुलिस की तरफ से इनाम भी दिया जायेगा ।

हंगामा करनें वालें 3 आरोपी गिरफ्तार

                 पंचकूला / 02 अगस्त :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में अवैध असामाजिक गतिविधियो पर कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत इन्सपेक्टर अनिल कुमार थाना प्रभारी सेक्टर 14 के नेतृत्व में इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 15 दीदार सिंह के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वालें 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान योगेश पुत्र विनोद वासी ढकौली जीरकपुर पंजाब , कुलदीप पुत्र देवी सिंह वासी शिव नगर पीर मुच्छला तथा अकिंत पुत्र सोनें लाल वासी शिव नगर पीर मुच्छला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सेक्टर 15 की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 15 मार्किट के पास मौजूद थी तभी वहा पर सार्वजनिक स्थान पर तीन व्यकित सरेआम हंगामा कर रहे थे । पुलिस नें तीनो व्यक्तियो को काबू किया औऱ तीन आरोपियो के खिलाफ धारा 160 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।