कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, प्रतापनगर :
वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बनियावाला गांव में नाकाबंदी कर नाका तोड़कर भाग रहे ट्रक को मुजाफतकलां कलां के नजदीक पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। पकड़े गए खैर वह गाड़ी को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शिकायत पर एक दर्जन के करीब लोगों के खिलाफ खैर तस्करी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वन विभाग के वनरक्षक देवव्रत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनको सूचना मिली थी कि कांसली गांव एक घर में जंगलों से चोरी किया गया। खैर की लकड़ी जमा होने की सूचना मिली थी। जिसके बारे में यह भी सूचना थी कि वह खैर की लकड़ी रात में ट्रक में लोड होकर बिक्री के लिए ले जाई जानी थी। मिली गुप्त सूचना के आधार पर बनिया वाला गांव के पास वन विभाग व पुलिस की टीम ने नाकाबंदी कर दी सुबह सवेरे लगभग 5 के करीब कांसली की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक आता दिखाई दिया। जिसको टीम ने रुकने का इशारा किया लेकिन वह नाका तोड़कर फरार हो गया। ट्रक का पीछा करते हुए वन विभाग व पुलिस की टीम ने मुजाफत कला गांव के पास पकड़ लिया। जिसको वन विभाग ने कब्जे में लेकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस बारे में थाना प्रभारी प्रतापनगर पृथ्वी सिंह ने बताया कि वनरक्षक की शिकायत पर एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कासिम चालक को गिरफ्तार कर लिया वही समेत 19 लोगों के खिलाफ खैर चोरी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
Trending
- राशिफल, 10 मई 2025
- पंचांग, 10 मई 2025
- आर.डी.एम. में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. टीम ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास
- अहेरी समाज को 9 मई2016 को मिली पाई थी आजादी : हरिओम नायक
- सरपंच एसोशिएशन खड़ी हुई आपात स्थिति में प्रधानमंत्री के साथ
- अब पाकिस्तान जान बचाता फिर रहा है: वीरेश शांडिल्य
- ग्राम पंचायत पालेवाला में जल संरक्षण का संदेश दिया गया : रजनी गोयल
- शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों ने पुंछ में हमले के दौरान घायल हुए सिखों का हाल जाना