Thursday, January 16
  • निखार व दिविता की सोलो कत्थक परफॉर्मेंस ने लूटी वाह वाही
  • इसमें  लगभग 80 स्टूडेंट्स ने कथक की प्रस्तुति दी 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 2 अगस्त :

क्लासिकल डांस  की  शाम चैरिटी के नाम अर्पण 2022 इस वर्ष पंजाब कला भवन में आयोजित की गयी व भाजपा के संजय टण्डन इसमें मुख्य अतिथि रहे  ।  गुरु बिरजू महाराज की शिष्या गुरु मल्टी श्याम दिल्ली से खास तौर इस कार्यक्रम के लिए पधारीं , आज के कार्यक्रम में जिन स्टूडेंट्स ने परफॉर्मेंस दी उनके गुरु खास तौर पर शामिल हुए ;  गुरु डॉ जसविंदर कौर , सुचित्रा मित्रा ,मानसी सक्सेना , राहुल गुप्ता , नंदनी गुप्ता, गौरव , रिद्धि , आदि ।  आयोजक निखार आनंद मिढा ने बताया कि  इस शास्त्रीय नृत्य की शाम को 80 स्टूडेंट्स  की परफॉर्मेंस हुई । निखार ने बताया कि भारत की संस्कृति की धरोहर को बचाये रखने व नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से हर वर्ष अर्पण आयोजित किया जाता है ,  इससे जो राशि जमा होगी, उससे बेघरों के लिए शेल्टर व अन्य सामाजिक कल्याण के कार्य सोसायटी द्वारा  सालों से किये जा रहे हैं ।  इस बार लायंस क्लब जे सहयोग से 10 स्टूडेंट्स को स्कूल बुक्स व 5 स्टूडेंट्स की कालेज की फीस भी  सोसायटी द्वारा दी जा रही है।

 आज के कार्यक्रम में मालती शाम,  डॉ संजीव जुनेजा , शाइनी तनेजा , गोपाल कृष्ण ,साहिल शर्मा  सम्मानित अतिथि  रहे।