Monday, December 23

आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई को राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग के बाद कांग्रेस द्वारा सभी पार्टी पदों से हटा दिया गया था। इससे पहले, जब कांग्रेस ने चौधरी उदयभान को प्रदेशाध्यक्ष बनाया तो इससे बिश्नोई नाराज हो गए थे। क्योंकि उनको उम्मीद थी कि कमान उनको सौंपी जाएगी। इसके अलावा, संगठन में कहीं पर भी कुलदीप को जगह नहीं दी गई और न ही राहुल गांधी ने उनको मिलने का समय दिया था। फिलहाल बिश्नोई ने विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है, अगर वह इस्तीफा देते हैं तो उपचुनाव होना है। उदयभान ने कुलदीप बिश्नोई पर भी कई तरह के कटाक्ष करते हुए कहा कि आदमपुर की जनता के साथ विश्वास घात करने वाले कुलदीप को नैतिकता के आधार पर पद सेे इस्तीफा देना चाहिए। हालांकि उन्होंने चंद्रमोहन बिश्नोई को पार्टी का वरिष्ठ नेता बताते हुए उनसे कोई गिला शिकवा ना होने की बात कही है।

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नयी दिल्ली :

कांग्रेस के बागी विधायक कुलदीप बिश्नोई चार अगस्त को भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि घायल तो यहां हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है…  बिश्नोई का भाजपा में ज्वाइनिंग का कार्यक्रम तय हो गया है। आज वे आदमपुर के लिए रवाना होंगे। कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। उसके बाद तीन अगस्त को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे। चार अगस्त को वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

बता दें कि पिछले कल को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी। इसमें आदमपुर से कांग्रेस के विधायक कुलदीप बिश्नोई नहीं पहुंचे थे। विधायक दल की बैठक में कुलदीप बिश्नोई की भाजपा के नेताओं से नजदीकियों को लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं हुई। हालांकि, पार्टी के एक विधायक ने यह मामला उठाया, लेकिन किसी तरह की चर्चा नहीं हो सकी। गौर रहे कि आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में चौ. भजन लाल का परिवार चौथी बार उतरेगा। इससे पहले वर्ष 1998, वर्ष 2008 और वर्ष 2011 में उपचुनाव में भजन लाल परिवार ने यहां से जीत दर्ज की थी। अब यह चौथी बार होगा, जब परिवार का कोई सदस्य यहां से उपचुनाव लड़ेगा। सूत्रों का कहना है कि भव्य बिश्नोई यहां से चुनाव लड़ेंगे।

कुलदीप बिश्नोई की कांग्रेस पार्टी से तल्खी काफी समय से चल रही हैं। राज्यसभा चुनाव के दौरान भी उन पर पार्टी के विरुद्ध गतिविधि करने का आरोप लगा था। कांग्रेस ने तो यहां तक कह दिया था कि कुलदीप बिश्वनोई ने क्रॉस वोट किया है, जिससे पार्टी का उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा(क्या कॉंग्रेस का उम्मीदवार केवल एक वोट से हाराथ?)। अब कुलदीप बिश्नोई ने ईशारों ही ईशारों में यह साफ कर दिया वो को कमल का दामन थाम सकते हैं।

आज उन्होंने ट्वीट किया और कांग्रेस पर तंज भी कसा। ट्वीट में लिखा कि घायल तो यहां हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है। इस ट्वीट के कई मायने भी निकल कर सामने आ रहे हैं। मसलन जिस तरह से प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस उन्हें और उनके करीबियों को तवज्जो नहीं दे रही है, उससे साफ झलकता है कि वो बीजेपी में जा सकते हैं। आज वह आदमपुर में कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। यहां कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं। हालांकि इस बीच उन्होंने ये साफ कर दिया है वो अब विधायक नहीं रहेंगे। विधायक पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया है। उन्होंने कल दोपहर विधानसभा स्पीकर से मिलकर अपना त्यागपत्र भी सौंपने की की बात कही है।