इनरव्हील क्लब मोहाली सिम्फनी ने सरकारी हाई स्कूल सेक्टर 70 मोहाली के 33 विधियार्थिओ को शिक्षा सामग्री वितरित की
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोझली :
इन्नर व्हील कल्ब मोहाली सिम्फनी डिस्ट्रिक 308 मोहाली द्वारा सरकारी हाई स्कूल सेक्टर 70 मोहाली के 33 जरूरतमंद विधियार्थिओ को शिक्षा सामग्री स्कूल की प्रिंसिपल नरपिंदर कौर और टीचर संगीता शर्मा वंदना डाबरा र्और रेनू बाला की मौजूदगी में वितरण किया इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल ने क्लब के सभी सदस्यों का स्वागत किया और स्कूल के बच्चों को सामाजिक कार्यकर्ता का सहयोग करने की जानकारी दी इस अवसर पर क्लब की प्रेसिडेंट आशा सूद ने बताया कि क्लब के कार्यक्रम अनुसार आज स्कूल के नौवी और दसवीं कक्षा के विधियार्थो को फुल स्कूल यूनिफार्म , शूज,कॉपी, और विशेष सालाना स्कूल फीस इत्यादि क्लब के आशा सूद, अमिता अरोड़ा,अनिता सूद,आदर्श, रंजनदीप,संगीता, समस्त मेंबरो के साथ स्कूल बच्चो को वितरित किया इस अवसर आशा सूद ने स्कूल बच्चों को बताया कि अपने घर आगन में एक एक पौधा अवश्य लगाए। जिससे आए दिन बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण का संतुलन सही किया जा सके। पौधे मानव के लिए हानिकारक गैसों का सेवन कर सास के लिए आवश्यक आक्सीजन का विसर्जन करते है। पेड़ पौधे की समय समय पर खाद पानी ध्यान रखना चाहिए कार्यक्रम उपरांत सभी को रिफ्रेशमेंट दिया गया और प्रिंसिपल ने क्लब के सभी सदस्यों को धन्यावाद किया इस अवसर पर क्लब द्वारा स्कूल स्टाफ, टीचर्स और उपस्थित सभी का धन्यवाद किया और पर्यावरण की रक्षा के लिए सहयोग देने प्रार्थना की