- कांग्रेस की सरकार बनते ही बुजुर्गों को मिलेगी 6000 रुपये महीना बुढ़ापा पेंशन- हुड्डा
- कांग्रेस सरकार में फिर मिलेगी पदक विजेता खिलाड़ियों को उच्च पदों पर नियुक्ति- हुड्डा
- हमें बदले की नहीं बल्कि सरकार बदलने की भावना मन में रखकर आगे बढ़ना है- हुड्डा
- जबतक बीजेपी-जेजेपी को सत्ता से बेदखल नहीं करते, चैन से नहीं बैठेंगे- चौ. उदयभान
- अगस्त में तैयार हो जाएगा पार्टी का संगठन, सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को मिलेगा पद- चौ. उदयभान
- हरियाणा कांग्रेस की तरफ उम्मीद की निगाहों से देख रही है जनता, बदलाव तय- चौ. उदयभान
- लोगों का रुझान बताता है कि हरियाणा में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी- दीपेंद्र हुड्डा
- हरियाणा को पूरे देश के सामने ‘मॉडल स्टेट’ के रूप में स्थापित करना हमारा लक्ष्य- दीपेंद्र हुड्डा
- चिंतन शिविर में आए सभी नेता व कार्यकर्ताओं ने लिया हरियाणा में फिर से कांग्रेस सरकार बनाने का संकल्प
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 1 अगस्त :
कांग्रेस की सरकार बनते ही बुजुर्गों को 6000 रुपये महीना पेंशन दी जाएगी। साथ ही गरीब परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और सौ-सौ गज के मुक्त प्लॉट दिए जाएंगे। पदक विजेता खिलाड़ियों को फिर से उच्च पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी। ये ऐलान किया है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने। हुड्डा पंचकूला में हुए हरियाणा कांग्रेस प्रदेश कमेटी के एकदिवसीय चिंतन शिविर को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर जातिगत जनगणना का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर क्रिमी लेयर की लिमिट को 6 से बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा। ताकि पिछड़ों को आरक्षण का उचित लाभ प्राप्त हो सके।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वो सत्ता परिवर्तन के संघर्ष को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। कांग्रेस ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वो पूरी विनम्रता के साथ उसे स्वीकार करते हैं। हुड्डा ने चिंतन शिविर में मौजूद तमाम पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सबको मिलकर खुश और खुशहाल हरियाणा बनाने के लिए सड़कों पर उतरना होगा। घर पर बैठकर क्रांति संभव नहीं है। हमें बदले की नहीं बल्कि सरकार बदलने की भावना मन में रखकर आगे बढ़ना है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चिंतन शिविर में पेश किए गए महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था, जर्जर अर्थव्यवस्था, भ्रष्टाचार, कृषि, सामाजिक न्याय, महिला, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण समेत अलग-अलग मुद्दों पर पेश किए गए प्रस्ताव की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव साबित करते हैं कि कांग्रेस नेताओं के मन में प्रदेश की समस्याओं के प्रति टीस है। इसलिए वो हरियाणा की हालत पर चिंतन के लिए इस शिविर में इकट्ठा हुए हैं।
इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए सभी को भरोसा दिलाया कि पार्टी नेतृत्व गठबंधन सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस सरकार की विदाई तक वह आराम से नहीं बैठेंगे। अगस्त महीने में पार्टी का मजबूत और विस्तृत संगठन जनता के सामने होगा। सभी सक्रिय कार्यकर्ता को संगठन में पद दिया जाएगा।
चौधरी उदयभान ने कहा कि मौजूदा सरकार को सत्ता से बाहर करना आज जनता की मांग है और लोग कांग्रेस की तरफ उम्मीद लगाए हुए हैं। कांग्रेस वह पार्टी है जिसने देश को आजादी और संविधान की सौगात दी। इसकी रक्षा करने की जिम्मेदारी भी कांग्रेस पार्टी की है। इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं को इस जिम्मेदारी के साथ लोगों के बीच में जाना होगा। बीजेपी के छद्म राष्ट्रवाद का जवाब कांग्रेस को देश जोड़ने, भाईचारे व संघर्ष की भावना से देना होगा।
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों का प्रस्ताव चिंतन शिविर में रखा। उन्होंने कहा कि भविष्य में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। प्रदेश की जनता ने 2019 चुनाव में ही वोट की चोट से बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का फैसला सुना दिया था। लेकिन जेजेपी द्वारा जनता से किए गए विश्वासघात के राजनीतिक पाप के चलते बीजेपी फिर से सत्ता में आ पाई। लेकिन आज जब भी वो हरियाणा के अलग-अलग इलाकों का दौरा करते हैं तो लोगों का रुझान महसूस करते हैं। यह रुझान बताता है कि लोग मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुके हैं। भविष्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर हरियाणा को पूरे देश के सामने ‘मॉडल स्टेट’ के तौर पर स्थापित करना हमारा लक्ष्य है।
दीपेंद्र हुड्डा द्वारा पेश किए गए पार्टी के आगामी कार्यक्रम इस प्रकार हैं-
- AICC के निर्देशानुसार 5 अगस्त को महंगाई के खिलाफ जिला मुख्यालयों और चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया जाएगा।
- 9 से 15 अगस्त तक आजादी गौरव यात्रा की जाएगी। हरियाणा के प्रत्येक जिले में यह यात्रा पहुंचेगी।
- अगस्त माह में जिला व ब्लॉक स्तर तक हरियाणा में कांग्रेस का संगठन खड़ा होगा।
- सितंबर-अक्टूबर महीने में हरियाणा के सभी 22 जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे।
- 1 नवंबर ‘हरियाणा दिवस’ से ‘हरियाणा बचाओ अभियान’ शुरू होगा। इसके अंतर्गत हरियाणा के सभी 90 विधानसभा हलकों में कांग्रेस की जनसभाएं होंगी।
- 28 अगस्त को यमुनानगर में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम होगा।
चिंतिन शिविर में आए सभी नेता व कार्यकर्ताओं ने हरियाणा को बचाने के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में फिर से कांग्रेस सरकार बनाने का संकल्प लिया। वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा ने शिविर में राजनीतिक प्रस्ताव, विधायक आफताब अहमद ने महंगाई, आर्थिक मुद्दों पर विधायक राव दानसिंह, सामाजिक न्याय (दलित, पिछड़े, महिला और अल्पसंख्यक) मुद्दों पर गीता भुक्कल, बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जगबीर मलिक, कृषि पर रघुवीर कादियान, युवा व बेरोजगारी विषय पर शीशपाल केहरवाला और भ्रष्टाचार पर नीरज शर्मा ने प्रस्ताव पेश किए। अलग-अलग विधायकों ने इन प्रस्तावों का अनुमोदन किया। सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इन विषयों पर भविष्य में भी संघर्ष जारी रखने व रणनीति बनाने के लिए वर्किंग ग्रुप का गठन किया जाएगा। शिविर में प्रदेशभर से आए नेता व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सुझाव भी सांझा किए। जिनपर नेतृत्व ने मंथन का भरोसा दिलाया।