द लास्ट बेंचर, वार्ड नंबर 11 के मंडल व एवर यंग संस्था के आपसी सहयोग से मनाया गया तीज महोत्सव

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़:-

हरियाली तीज का हमारे समाज में विशिष्ट महत्व है। इस दिन महिलाएं तीज की पूजा से पहले सजती हैं, संवरती हैं और 16 श्रृंगारकरती हैं और भगवान से अखंड सुहाग की कामना करती हैं। अखंड सौभाग्य के लिए किए जाने वाले इस व्रत में महिलाएं मां पार्वती को सुहाग की सामग्री अर्पित करती हैं। इसमें चूड़ी, सिंदूर, कंगन, मेहंदी, साड़ी, चुनरी आदि शामिल होता है। इन सामग्री को अर्पित करने के साथ ही महिलाएं माता पार्वती से अखंड सौभाग्यक का वरदान मांगती हैं।

इस उत्सव को  सैक्टर 19 के सामुदायिक सेंटर में समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर, वार्ड नंबर 11 के मंडल व एवर यंग संस्था के सहयोग से मनाया गया। निगम मेयर सर्वजीत कौर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं और  निगम की पूर्व मेयर आशा जायसवाल  व  पीजीआई नर्सिंग संस्थान की हैड मिनाक्षी अग्निहोत्री विशेषअतिथि के रुप में शामिल हुईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निगम मेयर व विशेष अतिथियों का द लास्ट वेंचर की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया और फुलकारी देकर सम्मानित किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में योग संस्थान की  मनीषा दीदी भी शामिल हुईं और उन्होंने द लास्ट वेंचर व एवर यंग संस्था की पदाधिकारियों के साथ सावन का झूला झूला और उन्हें बधाई दी।


उन्होंने इस दौरान तीज उत्सव के दौरान पार्क में सजे झूले जहां बागों की बहार का अनुभव करवा रहे थे, वहीं इस अवसर आयोजित इंडोर कार्यक्रम में महिलाओं ने पारंपरिक गीतों पर डांस किया। तीज उत्सव में बड़ी संख्या में महिलाओं ने  पहले तंबोला खेला फिर पारंपरिक गीतों पर डांस कर समां बांधा। इस दौरान 80 प्लस उम्र की बुजुर्ग महिलाओं ने भी फिल्मी गीतों पर डांस कर युवा महिलाओं को मात दे दी।

कार्यक्रम में बच्चों ने भी डांस प्रतियोगिता में अपने डांस की प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।