हर घर तिरंगा के तहत केन्द्रीय विद्यालय में हिमवीर परिवारों द्वारा किया गया गोष्ठी का आयोजन।
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,01 अगस्त :
हर घर तिरंगा के तहत प्रजेंटेशन के माध्यम से केन्द्रीय विद्यालय आई. टी.बी.पी. भानू के बच्चों, शिक्षकों को किया गया प्रेरित एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम हेतू हिमवीर परिवारों द्वारा किया गया गोष्ठी का आयोजन।आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भानू, पंचकूला में ईश्वर सिंह दुहन,महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र,भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल,भानू, पंचकुला (हरियाणा) के कुशल नेतृत्व में एक बडे स्तर पर आयोजन करने की तैयारियां शुरू है, जिसके लिए फलैग कोड हिस्ट्री ऑफ फलैग सिम्पलीफाइड पर सहायक सेनानी / जीडी योगेश कुमार द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से केन्द्रीय विद्यालय के सभी बच्चों एवं शिक्षकों को दिखाया गया एवं 13 से 15 अगस्त तक होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सुनील कुमार प्रधानाध्यापक केन्द्रीय विद्यालय आई.टी.बी.पी. भानू ,सभी अध्यापकगण एवं बच्चे मौजूद रहे।
इसी अवसर पर श्रीमती सन्तोष दुहन हावा प्रमुख द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सभी हिमवीर परिवारों के साथ चर्चा की गई एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू की गई।केन्द्र सरकार के निर्देशन में ‘आजादी के अमृत महोत्सव ’के तहत केन्द्र में 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी । यह कदम इसके मध्येनजर सामने आया है, कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अब दिन और रात फहराया जा सकेगा। ऐसा इसलिए क्यों, कि केन्द्र सरकार ने देश की झंडा संहिता (फलैग कोड ऑफ इण्डिया) में बदलाव कर दिया है। फेर बदल के तहत अब देश के झंडे को दिन और रात दोनों समय फहराने की मंजूरी रहेगी । साथ ही अब पॉलिस्टर से बने राष्ट्रीय ध्वज का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।भारत सरकार के निर्देशन में इस प्रकार के आयोजन ईश्वर सिहं दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भानू, के अगुवाई में बड़े हर्षोउल्लास के साथ करवाए जाते है, जिसमें बल के सभी पदाधिकारी, हिमवीर परिवार,एवं केन्द्रीय विद्यालय के बच्चें एवं अध्यापक बडे उत्साह के साथ भाग लेते है ।
महोदय द्वारा सभी लोंगो से अपील की गई है कि आप सभी लोग इस महापर्व में बढचढ कर भाग ले यह एक अनूठा अभियान है, इस अभियान मे आप सभी अपने साथ- साथ अपने परिवार और आस-पास के लोंगों को भी प्रेरित करें ।