बैट्ररी चोरी के मामलें में दो आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला / 01 अगस्त :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 सिंघराज के द्वारा इन्वर्टर बैट्ररी चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अजय कुमार पुत्र विनोद कुमा रवीस मान सिह खेढा धर्मपुर कालौनी पिन्जोर तथा तरणजीत सिंह पुत्र परसु राम वासी बिटना रोड घाटीवाला पिन्जोर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अमिता चांदी वासी शिव कालौनी पिन्जोर नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 02.03.2022 को किसी अन्जान व्यकित द्वारा उसके घर से इन्वर्टर बैट्ररी चोरी करके ले गया जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 380,454 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी अनुसंधान क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 के द्वारा अमल में कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में बैट्ररी चोरी करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
पंचकूला पुलिस को मिली बहुत बडी कामयाबी, 5 मोस्ट वांटेड (इनामी बदमाश) को किया गिरफ्तार, ये भुप्पी राणा गैंग के गुर्गे
पंचकूला / 01 अगस्त :-
पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें बताया कि अभियोग सख्या 96 दिनांक 07.05.2022 , धारा 148/149/323/384/387/307/506/120 बी भा.द.स. एव 25-54-59 आर्मज एक्ट थाना रायपुररानी में इन्सपेक्टर राजेश कुमार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 व उसकी टीम के सदस्य एएसआई धनी राम, पीएसआई कुलदीप सिंह एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई जगपाल सिंह, मुख्य सिपाही रविन्द्र पाल, मुख्य सिपाही विक्रमजीत सिह, मुख्य सिपाही कुलदीप सिहं, मुख्य सिपाही प्रवीन्द्र सिंह तथा सिपाही अमित कुमार नें मामलें में 5 मोस्ट वांटेड आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान हरसिमरण सिह उर्फ सीमू पुत्र वासी गाँव नवीपुर थाना नारायणगढ जिला अम्बाला जिसके ऊपर लडाई-झगडा, जानलेवा मारपिटाई तथा आर्मज एक्ट के 5 मामलें जिला अम्बाला, पंचकूला तथा मौहाली (पंजाब) में दर्ज है, आरोपी गुरदीप सिंह उर्फ पहलवान पुत्र सिंघ राज वासी गाँव रामपुर जिला पंचकूला जिसके खिलाफ हत्या का मामला थाना मुलाना अम्बाला में दर्ज है , गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र जसवीर सिंह वासी सैधपुर डेरा बस्सी मोहाली पंजाब । जिसके खिलाफ जानलेवा हमला, लडाई झगडे के 03 मामलें दर्ज है, निखिल चौहान पुत्र नंद किशोर वासी गाँव बागवाला पंचकूला जिसके खिलाफ जानलेवा हमला करनें पर एक मामला दर्ज है तथा आरोपी राजीव कुमार पुत्र सोमनाथ वासी गाँव जलोली पंचकूला जिसके खिलाफ जान जानलेवा हमला करनें पर एक मामला दर्ज है ।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि आरोपी रवि सैणी तथा अजय कुमार उर्फ मोनी को दिनांक 13.05.2022 को गिरफ्तार किया जा चुका है जो अभी बंद ज्युडिशयिल अम्बाला है ।
गिरफ्तार किये गये हरसिमरण सिह उर्फ सिमु से पिस्टल वा 4 जिन्दा रौंद, आरोपी गुरदीप सिह उर्फ पहलान ने एक पिस्टल वा 4 जिन्दा रौद , आरोपी निखिल चौहान से वारदात मे प्रयोग की गई एक देसी कट्टा वा एक जिन्दा कारतुस बरामद किया । गिरफ्तार किये गये पाँचो इनामी बदमाश को 5-5 दिन के पुलिस रिंमांड पर लिया गया । ताकि आरोपियो से अन्य सलिप्त वारदातो का खुलासा किया जा सके ।
- उपरोक्त मामलें में आरोपी राजीव कुमार पुत्र सोमनाथ वासी गाँव जलोली पंचकूला को दिनांक 28 जुलाई को रायपुरानी से गिरप्तार किया गया ।
- आरोपीहरसिमरन सिंह उर्फ सिम्मु पुत्र जगतार सिंह वासी गांव नसीबपूर थाना नारायण गढ जिला अंम्बाला, गुरदीप सिंह उर्फ पहलवान पुत्र सिंहराज वासी गाव रामपुर थाना रायपुरानी जिला पंचकुला तथा निखिल चौहान उर्फ अंशुल पुत्र नन्द किशोर वासी गांव बागवाला थाना रायपुरानी जिला पंचकुला को दिनांक 29.07.2022 को गाँव काजपुर पंचकूला से गिरफ्तार किया गया ।.
- आरोपी गुरप्रीत सिह उर्फ गोपी को रामगढ से दिनांक 01-08-2022 को गिरफ्तार किया गया ।