Thursday, January 16

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, जीरकपुर 30 जुलाई 2022 :
बचपन स्कूल जीरकपुर में तीज पर्व मनाया गया।  बच्चे पारंपरिक पंजाबी पोशाक में आए।  उन्होंने पंजाबी बीट्स पर डांस किया और खूब एन्जॉय किया।
शिक्षक और विद्यार्थी रंग-बिरंगे पंजाबी परिधानों में थे। विद्यार्थियों ने गिधा प्रस्तुत किया और अपने शिक्षकों के हाथों में मेहंदी लगाई।
प्रिंसिपल मुक्ता शर्मा ने बधाई दी और घेवर (मीठा) बांटा।