Police Files, Panchkula – 30 July, 2022
सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वालें 2 आरोपी काबू
पंचकूला / 30 जुलाई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में असामाजिक गतिविधियो पर कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना तथा शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में पुलिस चौकी इन्चार्ज रामगढ राजबीर सिंह के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान हुक्कम सिंह पुत्र बिरेन्द्र वासी आशियना काम्पलेक्श सेक्टर 28 तथा बिरेन्द्र पुत्र हेतराम वासी आशियाना काम्पलेक्श सेक्टर 28 के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में धारा 160 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया ।
चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें 2 आरोपी काबू
पंचकूला / 30 जुलाई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज राजेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई जगपाल द्वारा घर से नकद तथा एप्पल मोबाइल फोन चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सुरज पुत्र जवाहर वासी गाँव रेशो जिला हरदोई उतर प्रदेश तथा गुडडू पुत्र चंद्रपाल वासी गाँव राजा का माजहोला जिला शम्भल उतर प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 05 में दिनांक 17 जुलाई 2022 को प्रेम सिंह वासी सेक्टर 12 नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 08 जून को अपनें किसी काम से रोहडू शिमला किसी काम से गये जब दिनांक 11 जूलाई 2022 को वह वापिस आकर देखा कि उसके मकान की खिडकी टुटी पाई और चेक करनें पर पाया गया कि आई फोन तथा पैसे इत्यादि चोरी कर लिये । जिस बारें थाना में दर्ज शिकायत पर धारा 457/380 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें उपरोक्त चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को कल दिनांक 29 जुलाई को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियो को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।