दहेज प्रताड़ना को लेकर पति, सास, ननद व देवर के खिलाफ मामला दर्ज
कालावाली वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली :
बिहार के गांव सिरदिलपुर मे विवाहिता हाल निवासी ओढ़ा की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट व जान से मारने का केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी एएसआई सरबजीत कौर ने बताया कि बंदना रानी पुत्री रामजी शाह ने अपने पति आदर्श कुमार, सास पार्वती देवी, देवर अनिकेत कुमार व ननद प्रियंका उर्फ सुरुचि निवासी सिरदिलपुर बिहार पर दहेज मांगने के लिए प्रताडि़त करने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। जिसमें कहा है कि उसके साथ मारपीट करने व जान से मारने की कोशिश तक की गई। वन्दना ने बताया कि उसकी शादी 11 नवम्बर 2017 को आदर्श कुमार के साथ हुई। मेरे माता पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा दान दहेज दिया। स्त्रीधन के रुप में आभूषणों के साथ 4 लाख रुपए नगद भी दिए। शादी के बाद पति, सास व देवर अक्सर उसे ताने देते थे कि हम कहीं और शादी करते तो हमे इससे ज्यादा दहेज व कार भी मिलती। आरोप है कि सुसराल वाले नगद रुपयों की मांग करके उसे तंग व परेशान करते थे। कई बार पंचायत हुई मगर सुसराल वाले उसे मानसिक व शारीरिक यातनाएं देते रहे और शादी के 6 महीने बाद मारपीट करके उसे घर से निकाल दिया। फिर पंचायत हुई तो माफी मांगते हुए कहा कि अब तंग नही करने की कसम खाकर अपने साथ ले गए।
वन्दना ने शिकायत में कहा कि मेरा पति नोएडा में नौकरी करता है और कोई ना कोई बहाना बनाकर मेरे पिता को मजबूरी बताकर दो ढाई लाख रुपए ले लिए। फरवरी 2019 में मेरे ससुर की मौत हो गई और मेरी ननद प्रियंका दिल्ली से आई थी। उसने भी उनके साथ मिलकर दहेज के लिए मेरे साथ मारपीट की और 50 हजार रुपए की डिमांड की जो मेरे माता पिता ने 40 हजार रुपए नगद प्रियंका को दिए। वन्दना के बताया कि 22 नवम्बर 2021 को मेरे भाई की शादी थी जिसमें मेरे पति ने कार लेने की जिद पकड़ ली तो मेरे पिता ने एक सोने का लॉकेट पहना कर आदर्श कुमार को शान्त किया। फिर भी मेरा पति कहने लगा कि कार तो लेकर ही रहुंगा। इसके बाद मार्च 2022 मे मेरे पति ने नोएडा में एक प्लॉट लेना था मेरी सास पार्वती देवी का फोन आया कि प्लॉट के लिए अपने पिता से दो लाख रुपए लेकर आओ। मैने मना किया तो मेरी सास गालियां निकालने लगी और कहा कि अगर रुपया लेकर नही आई तो हम तुझे वसाएगे नही। मेरी सास, ननद व देवर अनिकेत कुमार ने मुझे धमकी दी कि अगर कार और 5 लाख रुपए लेकर नही आई तो जान से मार देंगे और आदर्श कुमार की शादी कहीं और कर लेंगे। वन्दना ने आरोप लगाया कि फिर मेरा पति अपने दोस्तों को घर बुलाकर उनके साथ शराब पीने लगा और मेरे को शराब परोसने के लिए दबाव बनाते थे। फिर उसके दोस्त शराब पीकर मेरे साथ अश्लील हरकते करते थे। एक रात मेरा पति शराब के नशे मे मेरे साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। मैने विरोध किया परन्तु फिर भी मेरे पति ने जबरदस्ती अप्राकृतिक यौनाचार किया जिससे मेरी तबीयत बिगड़ गई। कुछ दिन बाद यहीं हरकत 9 मई 2022 को फिर कोशिश की मेरे विरोध करने पर धमकी दी कि मुझे छोड़ कर चली जा नहीं तो जान से मार दूंगा। इस प्रकार उक्त दहेज लोभी मेरा घर नहीं बसने दे रहे व मेरी जान को खतरा है। जांच अधिकारी सर्वजीत कौर ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी है ।