संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला 28 जुलाई
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोट में माननीय स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता जी के सात सरोकार कार्यक्रम के बारे में जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना जोशी जी ने इस कार्यक्रम को बहुत ही अच्छे तरीक़े से आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि पाई अकैडमी की संस्थापक प्रियंका पुनिया तथा एन जी ओ आसमाँ के संचालक मुनीष पुण्डीर उपस्थित रहे।श्रीमती प्रियंका पुनिया ने बच्चों को प्लास्टिक से होने नुक़सान से अवगत करवाया तथा प्लास्टिक को प्रयोग में ना लाने की शपथ दिलायी ।उन्होंने कहा की समय आ गया है जब बच्चों को स्वयं ही अपने लिए पर्यावरण तथा पृथ्वी को बचाने के लिए जागरूक होना पड़ेगा।मुनीष पुण्डीर ने बच्चों को प्लास्टिक के ख़िलाफ़ इस मुहिम में अम्बेसडर बनने के लिए प्रोत्साहित किया । उन्होंने बताया कि किस तरह से उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, आयुक्त नगर निगम श्री धरमवीर सिंह तथा हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री विरेंद्र पुनिया प्लास्टिक के ख़िलाफ़ इस मुहिम में प्रयासरत हैं। इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य,नाटक ,कविता तथा भाषण के द्वारा पर्यावरण को बचाने तथा नशा ना करने का सन्देश दिया।बाहरवीं कक्षा की छात्रा फुरकत ने अपने विचार रखते हुए पर्यावरण को बचाने का आह्वान किया ।