Monday, September 22


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 83वें स्थापना दिवस के अवसर पर डैट/13 बटा0, सीआरपीएफ, सेक्टर 43 चण्डीगढ़ के कैंप परिसर में बटालियन के कमाण्डेन्ट हरमिन्दर सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों एवं जवानों द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम इस अवसर पर अधिकारियों एवं जवानों द्वारा बल के शहीद जवानों, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है, उनको पुष्पांजली अर्पित करके श्रृद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात मुख्यालय कैंपस में अंतर बटालियन खेल प्रतियोगिताएं करवाई गईं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरमिन्दर सिंह ने जवानों को संबोधित करते हुए उन्हें सीआरपीएफ के गौरवशाली इतिहास, उपलब्धियों एवं विशेषताओं के बारे में बताया तथा सभी जवानों एवं उनके परिजनों को 83वें स्थापना दिवस की बधाई दी।