प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू में हो रहा लगातार वृक्षा रोपण

अजय कुमार,डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,27 जुलाई :

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र ,भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल,भानू पंचकुला (हरियाणा)  में  श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू सौजन्‍य से देश में चल रहे आजादी के अमृत महोत्‍सव के अवसर  पर पौधा रोपड़ लगातार चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को अधिक उत्‍साहपूर्ण मनाने के लिए श्रीमती अनीकाम्‍डी (रीजनल मैनेजर) स्‍टेट बैंक आफ इण्डिया,शौरभ कुमार शाखा मैनेजर स्‍टेट बैंक आफ इण्डिया , राजेश शर्मा उप महानिरीक्षक, प्रा.प्रशि.केन्‍द्र भानू तथा समस्‍त पदाधिकारियों की मौजुदगी में पौधा रोपड़ किया गया।ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, श्रीमती अनीकाम्‍डी (रीजनल मैनेजर) स्‍टेट बैंक आफ इण्डिया , श्री शौरभ कुमार शाखा मैनेजर स्‍टेट बैंक आफ इण्डिया,राजेश शर्मा उप महानिरीक्षक, प्रा.प्रशि.केन्‍द्र भानू अन्‍य पदाधिकारियों  द्वारा एक एक पौधा रोपड़ कर आजादी के अमृत महोत्‍सव के पर्व  को सुशोभित किया गया। इसी अवसर पर श्रीमती अनीकाम्‍डी (रीजनल मैनेजर ) स्‍टेट बैंक आफ इण्डिया  द्वारा ईश्‍वर सिंह दुहन , महानिरीक्षक , प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू को स्‍टेट बैंक आफ इण्डिया कारगिल दिवस फलैग भेंट किया गया।ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भा.ति.सी.पु. बल के निर्देशन में प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू में 01 जुलाई 2022 से लगातार पौधा रोपड़ किया जा रहा है।  इस अवसर पर  महोदय द्वारा बताया गया‍ कि वृक्षा रोपण और वन संरक्षण पर जागरूकता बढाना है।  सभी अपने आस पास के लोंगो को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्‍साहित करना है। यह  पर्यावरण संरक्षरण और प्राकृतिक परिवेश  के प्रति संवेदनशीलता अभिव्‍यक्ति करने वाला है। पेड खाद्य संसाधनों के उत्‍पादन में योगदान करते है, पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखते है, वायु गुणवत्‍ता में सुधार करते है, जलवायु में सुधार करते है, पानी और मिटटी का संरक्षण करते है, और वन्‍य जीवन का समर्थन करते है ।