एमडब्ल्यूए, से. 44-डी के बूस्टर डोज़ कैम्प में मेयर ने पति सहित करवाया टीकाकरण कुल 251 लोगों ने लगवाई बूस्टर डोज़

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन (एमडब्ल्यूए), से. 44-डी ने आज इसी सेक्टर में स्थित सूद भवन में कोविड-19 की बूस्टर डोज़ कैम्प का आयोजन किया जिसमें कुल 251 लोगों ने टीकाकरण  करवाया। खास बात ये रही कि इस कैम्प का शुभारम्भ करने पहुंची महापौर सरबजीत कौर ने खुद भी पति सहित बूस्टर डोज़ लगवाई। एमडब्ल्यूए के अध्यक्ष अनिल वोहरा, जो चण्डीगढ़ व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं, ने जानकारी देते हुए बताया कि मेयर द्वारा टीकाकरण करने से आम जनता भी इसके प्रति जागरूक हुई व बड़ी संख्या में दुकानदारों के साथ-साथ उनके स्टॉफ़, कर्मचारियों एवं परिवारजनों ने भी बढ़-चढ़ कर वैक्सीन लगवाई। उन्होंने बताया कि उनकी एमडब्ल्यूए द्वारा पहली व दूसरी डोज़ के बाद अब ये तीसरा टीकाकरण शिविर लगवाया गया है।

इस अवसर पर चण्डीगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष चिरंजीव सिंह व महासचिव कमलजीत सिंह पंछी एवं बलजिंदर गुलजार भी विशेष तौर पर पधारे। एमडब्ल्यूए, से. 44-डी के चेयरमैन विजय जौहरी, महासचिव आरपी सिंगला व वित्त सचिव दिलजीत ठुकराल आदि भी मौजूद रहे।

अनिल वोहरा ने चण्डीगढ़ के स्वास्थ्य निदेशक व टीकाकरण करने वाली मेडिकल टीम के साथ-साथ सूद भवन के पदाधिकारियों का भी धन्यवाद किया।