देश सेवा के साथ साथ पर्यावरण के संरक्षण में भी सबसे आगे हैं स्काउट्स : संजय बतरा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता करनाल :

हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जयपुर संभाग की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालय सग्गा में चल रहे तृतीय सोपान गाइड ट्रेनिंग कैंप के दूसरे दिन जिला करनाल से जॉइंट जिला संगठन आयुक्त स्काउट्स संजय बतरा ने एक पर्यावरणविद के तौर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिविर में शिरकत की, जिसमें गाइडस् को पर्यावरण के प्रति सचेत करते हुए बताया कि पर्यावरण संरक्षण ही हमारी नैतिक जिम्मेदारी तो है ही साथ ही हमारा कर्तव्य बनता है कि हम प्रकृति का दोहन करने के बजाय उनका संरक्षण करें और समय-समय पर पेड़ पौधों की देखभाल करें और उनकी सुरक्षा का जिम्मा भी ले। उन्होंने आज सभी प्रतिभागियों के साथ सभी स्कूलों की ओर से मिलकर पौधारोपण किया जिसमे विशेष रूप से फल वाले पौधे रोपित किए गए। संजय बतरा ने कहा कि देश सेवा के साथ साथ पर्यावरण के संरक्षण में भी स्काउट्स सबसे आगे हैं।संगठन आयुक्त स्काउट्स  सियाराम शास्त्री ने बताया कि आज दूसरे दिन गाइड्स को विशेष रूप से नोटिंग, टेंट पिचिंग व जीवन रक्षक गांठों का अभ्यास कराया गया तथा कम से कम साधन में अधिक से अधिक जीवन को कैसे सुखमय बनाना है और हमें अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने में क्या सहायता मिल सकती है के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डीटीसी सरवन सिंह ने बच्चों को टेंट पिचिंग का अभ्यास कराया तथा साथ ही उन्हें खेल खेल में अनेक प्रकार की गतिविधियां सिखाई, जिनका बच्चों ने बड़ी संजीदगी के साथ आनंद उठाया और भविष्य में इस विधि को अपनाने की शपथ ली। गाइड कैप्टन यज्ञा ने बच्चों से झंडा गीत प्रार्थना, नियम प्रतिज्ञा का टेस्ट लिया और उनका मनोबल बढ़ाया। गाइड कैप्टन केलापति ने फ्लैग होस्टिंग की प्रक्रिया को सरल तरीके से गाइड वे सिखाया और शिविर के सायंकालीन सत्र में कैंप फायर का आयोजन स्काउट मास्टर अशोक कुमार के नेतृत्य में किया गया जिन्होंने बच्चों के साथ गीत, नृत्य में गाइड्स का मार्गदर्शन किया। शिविर के सफल संचालन में सभी सदस्यों का सहयोग रहा।