ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए मोबाइल मेमोग्राफी कैम्प में 40 महिलाओं की स्क्रीनिंग
डेमोक्रेटिक फ्रंट,संवादाता, पंचकूला :
- शातोविन्स ज्वेलर्स व सोहाना अस्पताल ने मिलकर किया मैमोग्राफी कैम्प आयोजित
आज मंगलवार के फ्री मैमोग्राफी कैम्प में मौजूद रहे दीप कृष्ण चौहान , प्रेसिडेंट पंचकूला ज्वेलर्स एसोसिएशन ; सूरज मोहन , प्रधान चंडीगढ़ सर्राफा एसोसिएशन ; सीमा चौधरी पूर्व प्रधान नगर परिषद पंचकूला ; रेडियो रेड एफएम से आरजे शताब्दी ; इंस्पेक्टर सुमिता रावत एसएचओ वूमेन पुलिस स्टेशन सेक्टर 5 पंचकूला व सोनिया सभरवाल प्रोटेक्शन ऑफिसर पंचकूला,आदि।
गत दिनों सोहाना अस्पताल ने ब्रेस्ट कैंसर से प्रभावित ट्राइसिटी की महिलाओं के लिए मेमोग्राफी के लिए आधुनिक मोबाइल मेमोग्राफी बस सेवा की शुरुआत की थी इसका मकसद था 40 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिलाओं को अब ब्रेस्ट (छाती) के कैंसर से राहत लेने के लिए मेमोग्राफी करवाने के लिए अपने घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा ; बल्कि यह सुविधा उनको अपने घर के नजदीक मुफ्त में मिलेगी , जनाकारी दी आयोजक अमित जैन ने ।